ससुर बना असुर:बहू को बेल्ट से बेरहमी से पीटा, गर्म चिमटे से दागा हाथ; फिर भी न भरा मन तो पिला दिया ऑल आउट - In-laws Beat Daughter-in-law With Belt Burned Her Hands Made Her Drink All-out
विस्तार Follow Us
20 लाख रुपये की मांग को लेकर ससुरालियों ने विवाहिता के साथ अमानवीय व्यवहार किया। बेल्ट से मारा, ऑल आउट का लिक्विड पिलाया, हाथ में गर्म चिमटा से दागा गया। ससुर ने छेड़खानी की। विवाहिता के पिता ने महिला थाने में पति समेत छह ससुरालियों पर उत्पीड़न, मारपीट, छेड़खानी व दहेज उत्पीड़न की धारा में प्राथमिकी दर्ज की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2024 में ताबिस से कराई थी बेटी की शादी
यूपी के बांदा शहर कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी महिला ने पुलिस अधीक्षक को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी की शादी 29 नवंबर 2024 को कानपुर देहात के अकबरपुर कालीगंज निवासी हनी उर्फ ताबिस की थी। शादी के बाद 20 लाख रुपये की मांग को लेकर उसकी बेटी के साथ अमानवीय व्यवहार किया गया।
विज्ञापन विज्ञापन
तलाक की धमकी दी
बेटी को ऑलआउट का लिक्विड पिलाया, गर्म चिमटे से उसके हाथ में दागा। ससुर ने उसकी बेटी के साथ छेड़खानी की। बेल्ट से पीटा गया। तलाक देने की धमकी दी गई। गाड़ी भी अपने नाम करा ली। इससे उसकी बेटी बीमार हो गई।
मायके में हुआ बेटी का इलाज
ससुराली बेटी को 21 दिसंबर को मायके छोड़ गए। उन्होंने अपनी बेटी का इलाज कराया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पति, ससुर, दो ननदों समेत छह पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। महिला थानाध्यक्ष मोनी निषाद ने बताया कि एसपी के आदेश पर ससुरालियों पर प्राथमिकी दर्ज की गई है।