In Noida, The Number Of Patients With Cold, Cough, And Fever Has Increased By 10% Compared To Before. - Noida News
माई सिटी रिपोर्टर
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
नोएडा। नोएडा के अस्पतालों में भी सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के मरीजों की संख्या पहले की तुलना में करीब 10 प्रतिशत तक बढ़ गई है। डॉक्टरों का कहना है कि बदलते मौसम और ठंडी हवाओं की चपेट में आकर लोग बीमार पड़ रहे हैं।
फिजिशियन डॉ. प्रदीप शैलत ने बताया कि ठंड बढ़ने के साथ ही सर्दी, जुकाम और खांसी के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। उन्होंने कहा कि पहले की तुलना में लगभग 10 प्रतिशत अधिक मरीज इन समस्याओं के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। बृहस्पतिवार को केवल सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार से पीड़ित 310 मरीज ओपीडी में आए। बच्चों के मरीजों का आंकड़ा इससे अलग है, जो चिंता का विषय है।
विज्ञापन
विज्ञापन
कई लोगों को अस्थमा अटैक
डॉ. शैलत ने बताया कि इस दौरान अस्थमा के मरीजों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। कई मरीज अस्थमा अटैक की शिकायत के साथ अस्पताल पहुंच रहे हैं। ठंडी हवा और प्रदूषण के कारण अस्थमा के मरीजों की परेशानी बढ़ जाती है। बच्चों और बुजुर्गों को इस मौसम में खास ध्यान रखने की जरूरत है। ठंड से बचाव के लिए गर्म कपड़े पहनना, ठंडे पेय पदार्थों से परहेज करना और संतुलित आहार लेना जरूरी है। वहीं, दोपहर 2 बजे ओपीडी बंद होने के बाद इमरजेंसी में भी सर्दी, जुकाम और बुखार के मरीज पहुंच रहे हैं।
दिल की बीमारी के मरीजों को किया जा रहा रेफर
सर्दी बढ़ने के साथ ही दिल की बीमारी के मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है लेकिन जिला अस्पताल में पिछले एक साल से कार्डियोलॉजिस्ट नहीं है। इसलिए इन मरीजों को फिजिशियन के पास भेजा जा रहा है। इसमें बड़ी संख्या में ऐसे मरीज भी हैं, जिनका इलाज यहां संभव नहीं है, इसलिए उनको रेफर किया जा रहा है। सीएमएस डॉ. अजय राणा का कहना है कि इसके बारे में शासन को अवगत करा दिया गया है।