In Samriddhi Yatra Cm Nitish Kumar Will Inaugurate 161 Development Projects Worth ₹182 Crore In West Champaran - Bihar News
विस्तार Follow Us
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वाकांक्षी समृद्धि यात्रा के तहत पश्चिम चंपारण जिले में विकास का नया अध्याय शुरू होने जा रहा है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री बेतिया पहुंचेंगे, जहां वे जिले के लिए कुल 182 करोड़ रुपये की 161 विकास योजनाओं की सौगात देंगे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
शिलान्यास और उद्घाटन से मिलेगी गति
मुख्यमंत्री के कर-कमलों द्वारा 153 करोड़ रुपये की लागत से 125 नई योजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा, जबकि 29 करोड़ रुपये की लागत से पूर्ण हो चुकी 36 योजनाओं का उद्घाटन किया जाएगा। इन योजनाओं से सड़क, पुल-पुलिया, भवन निर्माण, पेयजल, ग्रामीण विकास, शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती मिलने की उम्मीद है।
विज्ञापन
विज्ञापन
किसानों और आमजन पर रहेगा विशेष फोकस
कार्यक्रम के दौरान जिले में संचालित विकासात्मक और कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की जाएगी। किसानों को आधुनिक तकनीकों से जोड़ने के उद्देश्य से किसान मेला सह यांत्रिकीकरण प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, जहां उन्हें नई कृषि तकनीक, यंत्र और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री जनसंवाद कार्यक्रम में आम लोगों की समस्याएं भी सुनेंगे।
औद्योगिक विकास और रोजगार पर नजर
समृद्धि यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री कुमारबाग औद्योगिक क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। यहां औद्योगिक इकाइयों का भ्रमण कर निवेश, रोजगार सृजन और औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर चर्चा की जाएगी, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर बनने की उम्मीद है।
पढ़ें- Bihar: CM नीतीश के संभावित समस्तीपुर दौरे को लेकर तैयारियां तेज, केवस निजामत पंचायत में प्रस्तावित कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होंगे। सांसद, बिहार विधान मंडल के सदस्य और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। जिला पदाधिकारी तरनजोत सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा और प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
प्रशासनिक अधिकारियों का मानना है कि यह यात्रा मुख्यमंत्री की सुशासन से समृद्धि की सोच को धरातल पर उतारने की दिशा में अहम कदम है, जिससे पश्चिम चंपारण के समग्र विकास को नई गति मिलेगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more headlines in Hindi.