In The 200-meter Race, Naithik Came First, While Pawan Topped The 100-meter Race. - Kotdwar News

In The 200-meter Race, Naithik Came First, While Pawan Topped The 100-meter Race. - Kotdwar News

गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति डाडामंडी की ओर से हुआ आयोजन और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
दुगड्डा (कोटद्वार)। डाडामंडी के गेंद मेला मैदान में शनिवार से खेल प्रतियोगिताएं शुरू हुईं। पहले दिन हुईं प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने अपने सामर्थ्य का प्रदर्शन किया।
गेंद मेला सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा समिति डाडामंडी के गेंद मेला मैदान में खेलकूद प्रतियोगिताओं का उद्घाटन समाजसेवी डॉ. सुजाता रावत ने किया। शुरुआत बालक-बालिका वर्ग की रस्साकसी से हुई। बालक प्राइमरी वर्ग की 200 मीटर दौड़ में नैतिक, ओम, अरमान, जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में पवन, अक्षत, अर्पित, 200 मीटर दौड़ में पवन, अक्षत, सुमित ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञापन विज्ञापन
बालिका प्राइमरी वर्ग की 200 मीटर दौड़ में रोहिणी, साक्षी, अर्पिता, जूनियर वर्ग की 100 मीटर दौड़ में सोनाक्षी मटियाली, सोनाक्षी पाली, प्रिया, 200 मीटर दौड़ में सोनाक्षी पाली, मानसी, सोनाक्षी मटियाली ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया। महिला वर्ग की रस्सी कूद स्पर्धा में निधि, रंजना, सरिता ने पहला, दूसरा, तीसरा स्थान पाया। 35 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रंजना, पूजा, गणेशी, 19 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ में सलोनी, सुमिरन, मानसी, महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में रिंकी, निर्मला, गुड्डी ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त किया।
मुख्य अतिथि डॉ. सुजाता रावत ने विजेताओं को पुरस्कृत किया। समिति के अध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी, उपाध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, सचिव किशनलाल चौधरी, कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रावत, सुरेंद्र सिंह, जितेंद्र नाथ, दीपक चौहान, आशीष तिवारी, दिवाकर बर्थवाल, मुकेश बर्थवाल, कुलदीप रावत, रोशन सिंह आदि मौजूद रहे।

View Original Source