IND U-19 vs USA U-19: भारत ने वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, यूएस को 6 विकेट से हराया
क्रिकेट खेल समाचार IND U-19 vs USA U-19: भारत ने वर्ल्ड कप में किया जीत के साथ आगाज, यूएस को 6 विकेट से हराया
IND U-19 vs USA U-19: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले ही मैच में यूएस को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 97 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.
Written byRoshni Singh
IND U-19 vs USA U-19: भारतीय टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के पहले ही मैच में यूएस को 6 विकेट से हरा दिया है. टीम इंडिया को जीत के लिए सिर्फ 97 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसके भारत ने आसानी से हासिल कर लिया.
Roshni Singh 15 Jan 2026 19:40 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/15/ind-u-19-vs-usa-u-19-2026-01-15-19-19-03.jpg)
IND U-19 vs USA U-19 Photograph: (X/BCCI)
IND U-19 vs USA U-19: ICC अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में भारतीय टीम ने जीत के साथ आगाज किया है. टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया ने यूएस को 7 विकेट से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 107 रनों पर सिमट गई थी, लेकिन बारिश की वजह से मैच काफी देर रुका हुआ था, जिसके बाद डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे भारतीय टीम ने 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया.
Advertisment
भारत को पहले 108 रनों का लक्ष्य मिला था. जिसके पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 12 रन के स्कोर पर वैभव सूर्यवंशी के रूप में पहला विकेट गंवाया. वैभव सिर्फ 3 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद बारिश फिर से शुरू हो गई और मैच रोकना पड़ा. इस कारण से डकवर्थ लुइस नियम के हिसाब से टीम इंडिया को जीत के लिए 37 ओवर में 97 रनों का लक्ष्य मिला.
इसके बाद मैच शुरू होते ही टीम इंडिया को 2 झटके लगे. वेदांत त्रिवेदी सिर्फ 2 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि कप्तान आयुष म्हात्रे 19 गेंद पर 19 रन बनाकर आउट हुए. फिर विहान मल्होत्रा भी 17 गेंद पर 18 रन बनाकर चलते बने. वहीं अभिज्ञान कुंडू आखिरी तक टिके रहे और मैच जिताकर नाबाद लौटे.
ऐसी रही यूएस की बल्लेबाजी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए यूएस की टीम 35.2 ओवरों में 107 रनों पर ही सिमट गई. USA के लिए नीतीश रेड्डी सुदिनी सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 52 गेंदों पर 36 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 4 चौके लगाए. वहीं अदनीत झांब 41 गेंद पर एक चौके की मदद से 18 रन बनाए. इसके अलावा साहिल गर्ग 28 गेंद पर 16 और अर्जुन महेश ने 29 गेंद पर 16 रनों का योगदान दिया.
भारत के लिए हेनिल पटेल ने 7 ओवर में सिर्फ 16 रन देकर 5 विकेट चटकाए. वहीं दीपेश देवेंद्रन खिलन पटेल, आरएस अंबरीश और वैभव सूर्यवंशी को 1-1 सफलता मिली.
यह भी पढ़ें: ICC ने मिचेल स्टार्क को दिया बड़ा अवॉर्ड, इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में किया था कमाल
vaibhav suryavanshi
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article