IND vs NZ 1st ODI: डेरिल मिशेल ने खेली शानदार पारी, भारत को जीत के लिए मिला 301 का टारगेट
क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ 1st ODI: डेरिल मिशेल ने खेली शानदार पारी, भारत को जीत के लिए मिला 301 का टारगेट
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच में कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए हैं. टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए.
Written byAshik Kumar
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे पहले मैच में कीवी टीम ने 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 300 रन बनाए हैं. टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक लगाए.
Ashik Kumar 11 Jan 2026 17:28 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/11/daryl-mitchell-2026-01-11-16-59-15.jpg)
Daryl Mitchell Photograph: (X)
IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला वनडे मुकाबला वडोदरा में खेला जा रहा है. इस मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टॉस जीतकर न्यूजीलैंड के कप्तानी माइकल ब्रेसवेल को पहले बल्लेबाजी करने का आमंत्रण दिया. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कोनवे, हेनरी निकोल्स और डेरिल मिशेल की शानदार पारियों के चलते 50 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 300 रनों का स्कोर बनाया. अब भारत को जीत लिए 301 रनों की जरूरत होगी.
Advertisment
कोनवे और निकोल्स की शानदार साझेदारी
इस मैच में डेवॉन कोनवे और हेनरी निकोल्स ने न्यूजीलैंड के लिए पारी की शुरुआत की और जमकर भारतीय गेंदबाजों की खबर ली. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी कर 21.4 ओवर में 117 रन जोड़े. इन दोनों ने टीम के लिए शानदार अर्धशतक ठोके. न्यूजीलैंड के हेनरी ने 69 बॉल पर 8 चौकों के साथ 62 रनों की पारी खेली. तो वहीं कॉनवे ने 67 बॉल पर 6 चौके और 1 छक्के के साथ 57 रनों की पारी खेली. इन दोनों बल्लेबाजों को हर्षित राणा ने अपने लगातार दो ओवरों में पवेलियन की राह दिखाई.
One brings two for Harshit Rana and #TeamIndia!
New Zealand lose both their openers.
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/gSzvDD40XU
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
सिराज और कुलदीप ने चटाए विकेट
इसके बाद न्यूजीलैंड को तीसरा झटका मोहम्मद सिराज ने दिया. उन्होंने विल यंग (12) को पवेलियन भेजकर भारत को तीसरी सफलाता 28वें ओवर में दिलाई. इसके बाद कुलदीप यादव ने ग्लेन फिलिप्स (12) को 33वें ओवर में श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराकर डग आउट भेज दिया. भारत के लिए पांचवां विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने लिया जब उन्होंने मिशेल हे को 18 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया.
Kuldeep Yadav enters the wicket-taking party 🥳
Vice-captain Shreyas Iyer with the catch 🙌
Updates ▶️ https://t.co/OcIPHEpvjr#TeamIndia | #INDvNZ | @IDFCFIRSTBankpic.twitter.com/9g3Hw1lAbs
— BCCI (@BCCI) January 11, 2026
डेरिल मिशेल ने खेली शानदार पारी
इसके बाद टीम के लिए डेरिल मिशेल ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 51 बॉल में 3 चौके और 1 छक्के के साथ अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. ये उनके वनडे करियर की 12वीं हाफ सेंचुरी है. इसी बीच श्रेयस अय्यर के डायरेक्ट हिट थ्रो से न्यूजीलैंड ने कप्तान माइकल ब्रेसवेल के रूप में अपना छठा विकेट गंवा दिया. इसके बाज जैक फाउल्केस को 1 रन के निजी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने 43वें ओवर की तीसरी बॉल पर बोल्ड कर दिया.
हर्षित, सिराज और प्रसिद्ध ने चटकाए 2-2 विकेट
डेरिल मिशेल ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 71 बॉल में 84 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के भी निकले. टीम के लिए क्रिस्टियन क्लार्क ने 24 और कायल जैमीसन ने 8 रन बनाए. तो वहीं भारत के लिए हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध ने 2-2 विकेट हासिल किए. कुलदीप यादव को भीएक विकेट मिला.
ये भी पढ़ें:T20 World Cup 2026 में भारत के लिए कौन सा खिलाड़ी साबित होगा तुरुप का इक्का, दिग्गज ने बताया नाम
Virat Kohli
Harshit Rana
IND vs NZ 1st ODI
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article