IND vs NZ 1st ODI Today Match: भारत खेलेगा 2026 का पहला वनडे, जानिए मैच से जुड़े तमाम डिटेल्स | Jansatta
Go to Live Updates
India vs New Zealand 1st ODI Match Scorecard, IND vs NZ LIVE Cricket Score: श्रेयस अय्यर की कप्तानी में भारत साल 2026 का पहला वनडे मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने उतरेगा। दोनों टीमों के बीच ये मैच रविवार दोपहर 1.30 बजे से बीसीए स्टेडियम, कोटांबी, वडोदरा में खेला जाएगा और टॉस दोपहर 1.00 बजे किया जाएगा।
New Zealand in India, 3 ODI Series, 2026
India
vs
New Zealand
Match Yet To Begin ( Day – 1st ODI )
Match begins at 13:30 IST (08:00 GMT)
View Scorecard
इस वनडे सीरीज के जरिए शुभमन गिल वनडे प्रारूप में वापसी करेंगे जो गर्दन में इंजरी की वजह से साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज नहीं खेल पाए थे तो वहीं श्रेयस अय्यर की भी लंबे समय के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी होगी। भारतीय टीम इस मैच को जीतकर इस साल की शुरुआत जीत से करना चाहेगी।
भारतीय टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत इस वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं और शनिवार को अभ्यास के दौरान चोटिल हो गए थे। टीम की विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल के हाथों में ही रहेगी जो साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान भी थे। इस मैच में सबकी निगाहें टीम इंडिया के अनुभवी खिलाड़ी रोहित-कोहली पर रहने वाली है जो शानदार लय में हैं।
IND vs NZ 1st ODI Live Streaming: Watch Here
Live Updates 11:02 (IST) 11 Jan 2026
IND vs NZ 1st ODI Today Match: भारत बनाम न्यूजीलैंड पहला वनडे मैच
नमस्कार, जनसत्ता लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों के वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है और इस सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला जाएगा। इस मैच की शुरुआत दोपहर 1.30 बजे से होगी। इस मैच से जुड़ी तमाम जानकारी आप यहां पा सकते हैं साथ ही खेल व क्रिकेट की अन्य खबरों के लिए भी हमारे साथ जुड़े रहें।
