Ind Vs Nz:भारत को झटका! चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी अगले 2 वनडे से बाहर, क्या T20 विश्व कप में खेल पाएंगे? - India Suffer Blow As Washington Sundar Ruled Out Of Nz Odis With Rib Injury

Ind Vs Nz:भारत को झटका! चोट की वजह से यह स्टार खिलाड़ी अगले 2 वनडे से बाहर, क्या T20 विश्व कप में खेल पाएंगे? - India Suffer Blow As Washington Sundar Ruled Out Of Nz Odis With Rib Injury

विस्तार Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच चल रही वनडे सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा नुकसान हुआ है। ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर पसली में चोट (रिब इंजरी) के चलते सीरीज के बाकी बचे दो मैचों से बाहर हो गए हैं। सीरीज का पहला मुकाबला वडोदरा में खेला गया था, जहां सुंदर फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

चोट कैसे लगी?

पहले वनडे में सुंदर ने पांच ओवर गेंदबाजी की और 27 रन दिए, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी के बीच वह मैदान से बाहर चले गए और वापसी नहीं कर पाए। हालांकि, बाद में उन्होंने नंबर-आठ पर बल्लेबाजी करते हुए नाबाद रहते हुए जीत में अहम रन जोड़े। मगर बल्लेबाजी के दौरान भी उनकी असहजता साफ दिख रही थी। वह दो रन नहीं भाग पा रहे थे। विज्ञापन विज्ञापन

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury

राहुल और सुंदर - फोटो : PTI बीसीसीआई का अपडेट
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए एक बीसीसीआई अधिकारी ने बताया कि सुंदर को उनकी बाईं पसली के निचले हिस्से में दर्द के कारण सीरीज से बाहर किया गया है।

गिल-राहुल ने क्या कहा?

मैच के बाद कप्तान शुभमन गिल ने पुष्टि की थी कि स्कैन की रिपोर्ट आने के बाद ही उनकी रिकवरी टाइमलाइन साफ होगी। वहीं, लोकेश राहुल ने भी मैच के बाद कहा कि उन्हें मैदान पर सुंदर की स्थिति का अंदाजा नहीं था। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि वह दौड़ नहीं सकता। मुझे पता था कि पहली पारी में उसे कुछ परेशानी थी, लेकिन मुझे इसकी गंभीरता के बारे में पता नहीं था।'

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury

राहुल और सुंदर - फोटो : PTI भारत की बढ़ती चोट की समस्याएं वॉशिंगटन सुंदर इस सीरीज में चोटिल होने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं।  इससे पहले ऋषभ पंत साइड स्ट्रेन की वजह से पूरी वनडे सीरीज से बाहर हो चुके हैं। वहीं, तिलक वर्मा ग्रोइन इंजरी की वजह से टी20 सीरीज के पहले तीन मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। खिलाड़ियों के लगातार चोटिल होने की समस्या टीम कॉम्बिनेशन की चिंता बढ़ा रही हैं।

टी20 विश्व कप को लेकर चिंता क्यों?

वॉशिंगटन सुंदर स्पिन ऑलराउंड विकल्प के रूप में टी20 विश्व कप 2026 के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं। उनकी पावरप्ले गेंदबाजी, लोअर-ऑर्डर बल्लेबाजी और ऑफ-स्पिन विकल्प, उन्हें टीम के लिए उपयोगी बनाते हैं। हालांकि, अभी टी20 विश्व कप में समय है। लेकिन देखने वाली बात होगी कि पसली में चोट से वह कितनी जल्दी उबर पाते हैं। सुंदर इससे पहले भी कई बार चोटिल होकर टीम से बाहर हो चुके हैं।

India suffer blow as Washington Sundar ruled out of NZ ODIs with rib injury

रियान पराग - फोटो : PTI आगे क्या?
भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड के बचे हुए दो मैचों में सुंदर की जगह कौन आएगा, इसकी घोषणा जल्द हो सकती है। टीम के पास जडेजा और कुलदीप के रूप में दो स्पिन विकल्प हैं, लेकिन एक अतिरिक्त स्पिनर ऑलराउंडर से टीम को बैलेंस बनाने में मदद मिलती है। रियान पराग को विकल्प के तौर पर देखा जा सकता है। 

View Original Source