IND vs NZ 2nd ODI: डेरिल मिशेल का शतक, विल यंग का अर्धशतक, राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

IND vs NZ 2nd ODI: डेरिल मिशेल का शतक, विल यंग का अर्धशतक, राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ 2nd ODI: डेरिल मिशेल का शतक, विल यंग का अर्धशतक, राजकोट में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हराया

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के इस जीत के सबसे बड़े हीरो डेरिल मिशेल रहें, जिन्होंने नाबाद 131 रनों की पारी खेली.

Written byRoshni Singh

IND vs NZ 2nd ODI: राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में न्यूजीलैंड ने भारत को 7 विकेट से हरा दिया है. न्यूजीलैंड के इस जीत के सबसे बड़े हीरो डेरिल मिशेल रहें, जिन्होंने नाबाद 131 रनों की पारी खेली.

author-image

Roshni Singh 14 Jan 2026 21:28 IST

Article Image Follow Us

New UpdateIND vs NZ 2nd ODI Rajkot

IND vs NZ 2nd ODI Rajkot Photograph: (X/BLACKCAPS)

IND vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने राजकोट में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 7 विकेट से हराया दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने 3 वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की. न्यूजीलैंड के जीत के सबसे बड़े हीरो शतक लगाने वाले डेरिल मिशेल रहे. वहीं विल यंग ने भी उनका साथ दिया. भारत के दिए 285 रनों के लक्ष्य को न्यूजीलैंड ने 3 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया.

Advertisment

न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत

भारत के दिए 284 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरुआत खराब रही थी. न्यूजीलैंड ने 46 रन के स्कोर पर 2 विकेट गंवा दिए थे. बड़ी बात यह रही कि न्यूजीलैंड ने 12.4 ओवरों में 46 रन बनाए. डेवोन कॉनवे 21 गेंद पर 16 रन और हेनरी निकोल्स 24 गेंद पर सिर्फ 10 रन बनाकर चलते बने.

डेरिल मिशेल और विल यंग ने यहां से न्यूजीलैंड की पारी को संभाला और आगे बढ़ाया. दोनों शुरुआत में धीमे जरूर खेले, लेकिन विकेट नहीं गंवाया. दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 162 रनों की साझेदारी कर न्यूजीलैंड को मैच में वापसी कराई. हालांकि विल यंग 98 गेंद पर 87 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन डेरिल मिशेल दूसरे छोर पर टिके रहे और टीम को जीत दिलाकर नाबाद लौटे.

डेरिल मिशेल ने लगाया शतक

डेरिल मिशेल ने 117 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 11 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत के लिए हर्षित राणा, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली. 

Daryl Mitchell brings up his 13th ODI half-century in Rajkot!#INDvNZ | 📸 BCCI pic.twitter.com/QQJxvzpT7M

— BLACKCAPS (@BLACKCAPS) January 14, 2026

ऐसी रही टीम इंडिया की बल्लेबाजी

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 7 विकेट पर 284 रनों का स्कोर बनाया. केएल राहुल ने 92 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चौका और एक छक्का शामिल रहा. नहीं शुभमन गिल 53 गेंद पर 56 रन बनाए. रवींद्र जडेजा (27), रोहित शर्मा (24), विराट कोहली (23) और नीतीश रेड्डी ने (20) रनों का योगदान दिया. न्यूजीलैंड के लिए क्रिस्टियन क्लार्क ने 3 विकेट चटकाए. वहीं माइकलब्रेसवेल जैकरीफाउल्क्स, जेडनलेनोक्स और काइलजैमीसन को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय

ind-vs-nz India vs New Zealand Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source