IND vs NZ: विराट कोहली के पास कीर्तिमान बनाने का मौका, एक रन बनाने ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

IND vs NZ: विराट कोहली के पास कीर्तिमान बनाने का मौका, एक रन बनाने ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ: विराट कोहली के पास कीर्तिमान बनाने का मौका, एक रन बनाने ही ध्वस्त कर देंगे सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड

Virat Kohli Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली जब उतरेंगे, तो उनके पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वो एक मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.

Written byRoshni Singh

Virat Kohli Records: न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली जब उतरेंगे, तो उनके पास 2 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. वो एक मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे.

author-image

Roshni Singh 12 Jan 2026 18:43 IST

Article Image Follow Us

New UpdateVirat Kohli

Virat Kohli Photograph: (X/ BCCI)

Virat Kohli Records: भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला पिछले कुछ महीनों से आग उगल रहा है. कोहली जब भी मैदान पर उतर रहे हैं तो गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली ने 91 गेंद पर 93 रन बनाए और टीम को जीत दिलाई में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 28000 रन बनाने का कीर्तिनमान भी अपने नाम किया.

Advertisment

अब न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में भी विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा. कोहली दूसरे वनडे मैच में एक बन बनाते ही सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे. 

विराट कोहली इस मामले में सचिन तेंदुलकर को छोड़ देंगे पीछे

न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली संयुक्त रूप से पहले नंबर पर हैं. दोनों बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 1750-1750 रन बनाए हैं. अब दूसरे वनडे मैच में कोहली एक रन बनाते ही विराट कोहली को पीछे छोड़ देंगे. कोहली जिस फॉर्म में हैं, आने वाले दिनों में वो और कई रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं.

विराट कोहली वनडे में लगा चुके हैं लगातार 5 फिफ्टी

विराट कोहली पिछले 5 वनडे मैचों में लगातार 5 अर्धशतक लगा चुके हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे में कोहली ने फिफ्टी लगाया था. इसके बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ शुरुआती 2 मैचों में उन्होंने शतक लगाया था. जबकि तीसरे वनडे मैच में अर्धशतक जड़ा था. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में कोहली के बल्ले से फिफ्टी निकला है.

विराट कोहली के पास बड़ा कीर्तिमान बनाने का मौका

भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में लगातार सबसे ज्यादा बार अर्धशतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, अजिंक्य रहाणे, राहुल द्रविड़, रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले नंबर पर हैं. इन सभी खिलाड़ियों ने वनडे क्रिकेट में लगातार 5-5 बार फिफ्टी जड़ा है. अब कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में अर्धशतक लगाने में कामयाब हो जाते हैं, तो भारत की ओर से वनडे में लगातार अर्धशतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:  IND vs NZ: केएल राहुल ने इस मामले में विराट कोहली को छोड़ दिया पीछे, अब सिर्फ धोनी हैं आगे

Virat Kohli ind-vs-nz Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source