IND vs NZ: राजकोट में विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे
क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ: राजकोट में विराट कोहली ने बनाया बड़ा कीर्तिमान, सचिन तेंदुलकर को छोड़ दिया पीछे
IND vs NZ: राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.
Written byRoshni Singh
IND vs NZ: राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में विराट कोहली ने बड़ा कीर्तिमान बनाया है. उन्होंने एक मामले में सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड ध्वस्त किया है.
Roshni Singh 14 Jan 2026 15:59 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/14/virat-kohli-2026-01-14-15-42-48.jpg)
Virat Kohli Photograph: (X/BCCI
Virat Kohli Records: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली कुछ वक्त से कमाल के फॉर्म में हैं. वहीं कोहली जब भी मैदान पर उतर रहे है, वो कोई न कोई रिकॉर्ड तोड़ दे रहे हैं. कोहली ने अब राजकोट में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है. दरअसल विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Advertisment
विराट कोहली बने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा बन बनाने वाले भारतीय
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में विराट कोहली शतक के चूक गए थे. उन्होंने 93 रनों की पारी खेली थी. कोहली इस मैच में सचिन तेंदुलकर का एक रिकॉर्ड सकते थे, लेकिन वो चूक गए. अब उन्होंने राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में ये काम पूरा किया. विराट कोहली अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.
रिकी पोंटिंग से अभी भी पीछे हैं विराट कोहली
वहीं ओवरऑल बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोटिंग न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर हैं. रिकी पोंटिंग ने वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 51 मैचों में कुल 1971 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 6 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं. सचिन तेंदुलकर की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ 42 वनडे मैचों में कुल 1750 रन बनाए हैं, जिसमें 5 शतक और 9 अर्धशतक शामिल है. बता दें कि सचिन तेंदुलकर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी वनडे मैच 2009 में खेला था.
विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ अब तक 35 वनडे मैच खेल चुके हैं, जिसमें कोहली ने 1760 रन बनाए हैं. इस दौरान कोहली के बल्ले से 6 शतक और 10 अर्धशतक निकला है.
MOST RUNS IN ODIs CRICKET AGAINST NEW ZEALAND BY INDIAN BATTERS:
Virat Kohli* - 1757 runs.
Sachin Tendulkar - 1750 runs.
THE KING KOHLI AT NO. 1 pic.twitter.com/i3xFtYDwZo
— MANU. (@IMManu_18) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: ICC वनडे रैंकिंग में नंबर-1 विराट कोहली बने, 1,403 दिन बाद हासिल किया ताज, इस भारतीय दिग्गज को पछाड़ा
Virat Kohli
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article