IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ: केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय
IND vs NZ: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया. इसी के साथ केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर कीर्तिमान बना दिया है.
Written byRoshni Singh
IND vs NZ: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक लगाया. इसी के साथ केएल राहुल ने राजकोट के मैदान पर कीर्तिमान बना दिया है.
Roshni Singh 14 Jan 2026 18:20 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/14/kl-rahul-2026-01-14-17-54-11.jpg)
KL Rahul Photograph: (X/BCCI)
IND vs NZ: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने राजकोट में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे मैच में कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. उनके इस शतक के दम पर टीम इंडिया न्यूजीलैंड के सामने जीत के लिए 285 रनों का लक्ष्य रखने में कामयाब हो सकी. वहीं इस शतक के साथ केएल राहुल ने इतिहास रच दिया है. दरअसल केएल राहुल राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में वनडे में शतक लगाने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.
Advertisment
केएल राहुल ने मोहम्मद अजहरुद्दीन को छोड़ा पीछे
केएल राहुल ने 2 साल बाद वनडे में शतक लगाया है. इससे पहले उन्होंने नवंबर में 2023 वनडे वर्ल्ड कप नीदरलैंड्स के खिलाफ शतक लगाया था. अब राहुल ने राजकोट में शतक लगाया है. इसी के साथ केएल राहुल ने पूर्व भारतीय कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है. केएल राहुल ने भारत के लिए सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने के मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन को पीछे छोड़ दिया है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने 334 वनडे मैचों में खेलते हुए सिर्फ 7 शतक लगाने में ही कामयाब हो पाए थे, लेकिन केएल राहुल ने यह कारनामा सिर्फ 93वें वनडे मैच में कर दिया है. उन्होंने 8वां शतक जड़ दिया है.
राजकोट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बने केएल राहुल
इतना ही नहीं केएल राहुल ने एक और बड़ा रिकॉर्ड बनाया है. बता दें कि राजकोट में खेले गए केएल राहुल की 112 रनों की पारी राजकोट में किसी भारतीय द्वारा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. उन्होंने 92 गेंदों पर 112 रनों की पारी खेली. इस दौरान केएल राहुल के बल्ले से 11 चौका और एक छक्का निकला. पिछली 4 वनडे पारियों में केएल राहुल का ये तीसरा 50+ स्कोर है. खास बात यह है कि इस दौरान केएल राहुल 2 बार नाबाद लौटे हैं.
💯
A KaLm and gritty century by @klrahul here in Rajkot off just 87 deliveries.
His 8th in ODIs 👏👏#TeamIndia#INDvNZ#[email protected]/DLBwZWBItx
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
A magnificent strike to get to the three figure mark, @klrahul was an absolute delight to watch 🫡🫡#TeamIndia#INDvNZ#[email protected]/S5ECgG49XQ
— BCCI (@BCCI) January 14, 2026
यह भी पढ़ें: कौन हैं Kristian Clarke? जिन्होंने आते ही रोहित शर्मा-विराट कोहली और श्रेयस अय्यर को भेजा पवेलियन
KL Rahul
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article