Ind Vs Nz:सचिन, जयसूर्या और कैलिस के क्लब में शामिल हो पाएंगे पांड्या? कुलदीप भी रच सकते हैं बड़ा कीर्तिमान - Hardik Pandya, Kuldeep Yadav Eye Major Odi Milestones In India Vs New Zealand Series
{"_id":"6963414fe591a2e5340c0f04","slug":"hardik-pandya-kuldeep-yadav-eye-major-odi-milestones-in-india-vs-new-zealand-series-2026-01-11","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"IND vs NZ: सचिन, जयसूर्या और कैलिस के क्लब में शामिल हो पाएंगे पांड्या? कुलदीप भी रच सकते हैं बड़ा कीर्तिमान","category":{"title":"Cricket","title_hn":"क्रिकेट","slug":"cricket"}} IND vs NZ: सचिन, जयसूर्या और कैलिस के क्लब में शामिल हो पाएंगे पांड्या? कुलदीप भी रच सकते हैं बड़ा कीर्तिमान स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, बड़ोदा Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 11 Jan 2026 11:51 AM IST सार
हार्दिक पांड्या इस सीरीज में 2000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा कर विश्व के चुनिंदा महान ऑलराउंडर्स में शामिल हो सकते हैं। वहीं कुलदीप यादव 200 वनडे विकेट से केवल नौ दूर हैं और भारत के नौवें 200-विकेट वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
विज्ञापन
1 of 5
कुलदीप और हार्दिक
- फोटो : ANI
Link Copied
रविवार से शुरू हो रही भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज कई रोमांचक पहलुओं को लेकर आ रही है। इस द्विपक्षीय मुकाबले में भारत के दो प्रमुख खिलाड़ी- हार्दिक पांड्या और कुलदीप यादव, ऐसे बड़े व्यक्तिगत माइलस्टोन के करीब हैं, जिन्होंने उन्हें क्रिकेट इतिहास के चुनिंदा दिग्गजों की सूची में ला खड़ा किया है। भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज इसलिए भी खास है क्योंकि टीम 2027 वनडे वर्ल्ड कप मिशन की शुरुआत कर रही है। ऐसे में हार्दिक बतौर ऑलराउंडर और कुलदीप बतौर लीड स्पिनर महत्वपूर्ण भूमिका में होंगे।
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
2 of 5
हार्दिक पांड्या
- फोटो : ANI
हार्दिक पांड्या के लिए 'एलीट लिस्ट' का मौका
भारत के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज में एक खास उपलब्धि हासिल कर सकते हैं। वह वनडे क्रिकेट में 2000 रन और 100 विकेट का डबल पूरा करने से महज कुछ कदम दूर हैं। ऐसा कर पाना बेहद दुर्लभ उपलब्धि है, जिसे अब तक दुनिया के केवल चुनिंदा महान खिलाड़ियों ने ही हासिल किया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 5
हार्दिक पांड्या
- फोटो : ANI
हार्दिक का अब तक का वनडे करियर
अब तक हार्दिक ने 94 वनडे मैचों में 32.82 की औसत और लगभग 111 के स्ट्राइक रेट से 1904 रन बनाए हैं। इनमें 11 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ व्यक्तिगत स्कोर नाबाद 92 रन का रहा है। उन्हें 2000 रन पूरे करने के लिए सिर्फ 96 रनों की जरूरत है। गेंदबाजी में हार्दिक ने अब तक 91 विकेट लिए हैं। 24 रन देकर चार विकेट उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी रही है। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 35.50 का रहा है। यानी वह 100 विकेट के आंकड़े से नौ विकेट दूर हैं। यदि हार्दिक यह डबल पूरा करते हैं तो वे भारत के सिर्फ सातवें खिलाड़ी होंगे जिन्होंने यह कारनामा किया है। उनसे पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं-
सचिन तेंदुलकर
सौरव गांगुली
युवराज सिंह
कपिल देव
रवि शास्त्री
रवींद्र जडेजा
4 of 5
हार्दिक पांड्या
- फोटो : ANI
दुनिया भर में यह उपलब्धि हासिल करने वालों में शामिल हैं (भारतीयों के अलावा)-
सनथ जयसूर्या
विवियन रिचर्ड्स
शेन वॉटसन
एंड्रयू साइमंड्स
जैक कैलिस
इयान बॉथम
एंड्रयू फ्लिंटॉफ
स्पष्ट है कि यदि हार्दिक यह रिकॉर्ड हासिल करते हैं तो वे आधुनिक वनडे क्रिकेट में बेहद खास ऑलराउंडर्स में गिने जाएंगे।
विज्ञापन
5 of 5
कुलदीप यादव
- फोटो : BCCI
कुलदीप यादव: 200 विकेट से सिर्फ नौ विकेट दूर
दूसरे भारतीय खिलाड़ी जो सीरीज में सुर्खियों में रह सकते हैं, वह हैं बाएं हाथ के चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव। कुलदीप 200 वनडे विकेट पूरे करने के बेहद करीब हैं। अब तक कुलदीप ने 117 वनडे मैचों में 26.29 की गेंदबाजी औसत से 191 विकेट झटके हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 25 रन देकर छह विकेट रहा है। इनमें दो बार पारी में पांच विकेट और नौ बार पारी में चार विकेट शामिल हैं। कुलदीप साल 2025 में भी शानदार फॉर्म में रहे। उन्होंने 11 मैचों में 19 विकेट झटके। इस दौरान उनका गेंदबाजी औसत 29.00 का रहा और 41 रन देकर चार विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन रहा। वह केवल नौ और विकेट दूर हैं 200 का आंकड़ा छूने से। अगर ऐसा होता है, तो कुलदीप भारत के नौवें गेंदबाज बन जाएंगे जो वनडे में 200 विकेट तक पहुंचे।
भारतीय गेंदबाज जिनके पास 200+ वनडे विकेट हैं
खिलाड़ी
विकेट
अनिल कुंबले
334
जवागल श्रीनाथ
315
अजीत अगरकर
288
जहीर खान
269
हरभजन सिंह
255
कपिल देव
253
रवींद्र जडेजा
232
मोहम्मद शमी
206
Load More
विज्ञापन
अगली फोटो गैलरी देखें
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
विज्ञापन
विज्ञापन