Ind Vs Nz:'लगातार हो रहे बदलाव...', भारत के वनडे सीरीज हारने के लिए अजिंक्य रहाणे ने किसे ठहराया जिम्मेदार? - Ind Vs Nz: Ajinkya Rahane Blames Team Management For Looing Odi Series Against Newzealand
विस्तार Follow Us
भारत के पूर्व बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। रहाणे का मानना है कि वनडे टीम में बार-बार किए गए बदलावों का खामियाजा भारत को इस सीरीज में भुगतना पड़ा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे अगला वनडे विश्व कप नजदीक आ रहा है, टीम प्रबंधन को अब प्रयोग कम करके एक स्थिर संयोजन पर भरोसा दिखाना चाहिए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में पहली बार वनडे सीरीज हार का सामना करना पड़ा। आखिरी मुकाबले में 338 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम 41 रन से पीछे रह गई। हालांकि, विराट कोहली ने शानदार 124 रन की पारी खेली और हरषित राणा ने अपना पहला वनडे अर्धशतक जमाया, लेकिन टीम जीत तक नहीं पहुंच सकी। क्रिकबज से बातचीत में रहाणे ने कहा, 'कड़े सवाल तो होंगे। भारत ने पिछले 9 में से 5 वनडे मुकाबले गंवाए हैं। इसका एक बड़ा कारण लगातार बदलाव हैं। विश्व कप जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले खिलाड़ियों को सुरक्षा और स्पष्टता चाहिए। अगर आप किसी खिलाड़ी को उस फॉर्मेट में खिलाना चाहते हैं, तो उसे पूरा भरोसा देना जरूरी है।' उन्होंने आगे कहा कि भारतीय क्रिकेट भावनाओं से जुड़ा हुआ है और फैंस की उम्मीदें हमेशा बहुत ऊंची रहती हैं। रहाणे ने कहा, 'न्यूजीलैंड की टीम भले ही उनकी ए या बी टीम कही जा रही हो, लेकिन उम्मीद यही थी कि भारत यह सीरीज आसानी से 3-0 से जीतेगा। लेकिन जिस तरह से न्यूजीलैंड ने खेल दिखाया, वह काबिले-तारीफ है।' विज्ञापन विज्ञापन
टीम प्रबंधन को दी सलाहरहाणे ने टीम प्रबंधन को सलाह देते हुए कहा कि अब प्रोसेस पर ध्यान देना जरूरी है। उन्होंने कहा, 'भारतीय टीम को यह तय करना होगा कि किन खिलाड़ियों को आगे बैक करना है। अभी समय है। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के बाद काफी समय तक वनडे क्रिकेट नहीं है। आईपीएल के बाद ही दोबारा वनडे खेले जाएंगे। ऐसे में सही खिलाड़ियों और सही संयोजन को चुनकर उन पर भरोसा दिखाना सबसे अहम है।' इस सीरीज में भारतीय गेंदबाजी भी सवालों के घेरे में रही। अच्छी शुरुआत के बावजूद मिडिल ओवर्स में टीम पूरी तरह बिखर गई। डैरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने शतक जड़कर भारतीय गेंदबाजों को बेबस कर दिया।
गंभीर की देखरेख में वनडे सीरीज का रिकॉर्ड
भारत ने गंभीर की कोचिंग में अब तक पांच प्रमुख द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली हैं और नतीजे चौंकाने वाले हैं। भारत ने पांच में से तीन सीरीज गंवाई हैं वह भी घर में और बाहर दोनों जगह। 2023 वनडे विश्व कप के बाद इस प्रारूप में भारत का हाल खराब रहा है। यानी संतुलन टूटा हुआ है और किसी भी शीर्ष टीम के लिए यह रिकॉर्ड खतरे की घंटी है।