Ind Vs Nz:भारत को जिताने के बाद कोहली ने फैंस का दिल जीता; मैदान कर्मियों के साथ खिंचवाई तस्वीर; देखें वीडियो - Ind Vs Nz: Virat Kohli Shows Heartfelt Gesture Towards Bca Ground Staff After 1st Odi Win

Ind Vs Nz:भारत को जिताने के बाद कोहली ने फैंस का दिल जीता; मैदान कर्मियों के साथ खिंचवाई तस्वीर; देखें वीडियो - Ind Vs Nz: Virat Kohli Shows Heartfelt Gesture Towards Bca Ground Staff After 1st Odi Win

विस्तार Follow Us

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वडोदरा में खेले गए पहले वनडे में भारत को चार विकेट से जीत मिली। यह मैच कई मायनों में यादगार रहा, लेकिन सिर्फ स्कोरबोर्ड या रिकॉर्ड्स की वजह से नहीं, बल्कि एक ऐसे छोटे पर बेहद दिल छू लेने वाले पल की वजह से, जिसने दर्शाया कि विराट कोहली सिर्फ महान बल्लेबाज ही नहीं, बल्कि मैदान के बाहर भी उतने ही विनम्र हैं। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मैच में बना बड़ा रिकॉर्ड

37 वर्षीय विराट कोहली ने इस मुकाबले में 93 रन की शानदार पारी खेलते हुए इतिहास रच दिया। वे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 28,000 रन पूरे करने वाले बल्लेबाज बन गए और इस ऑल-टाइम लिस्ट में अब सिर्फ सचिन तेंदुलकर उनसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। शतक से महज सात रन दूर रहकर आउट होना थोड़ा निराशाजनक जरूर था, लेकिन उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि लक्ष्य का पीछा करते हुए उनका कोई मुकाबला नहीं।

KING KOHLI, A HEART OF GOLD..!!!! ♥️🥹

- Virat Kohli came and sat on the ground to clicked pictures with ground staff at Baroda yesterday.

pic.twitter.com/ZFevPivosk

— Tanuj (@ImTanujSingh) January 12, 2026 विज्ञापन विज्ञापन

महान पारी, फिर भी मानवता आगे

मैच खत्म होने के बाद जब खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम की ओर जा रहे थे, तब विराट कोहली वहीं रुक गए। उन्होंने बड़ौदा क्रिकेट अकादमी ग्राउंड स्टाफ से बातचीत की, उनके साथ मुस्कुराते हुए तस्वीरें खिंचवाईं और यह सब तब जबकि स्टेडियम लगभग खाली हो चुका था। यह दृश्य कैमरे में कैद हुआ और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगा।

कोहली पहले भी कर चुके हैं ऐसा

यह पहला मौका नहीं है जब विराट ने ऐसा किया हो। इससे पहले भी वे दिल्ली में रणजी ट्रॉफी के दौरान, आईपीएल 2024 में जयपुर में, 2023 विश्व कप के दौरान कोलकाता में और 2024 में कानपुर टेस्ट के दौरान ग्राउंड स्टाफ के साथ इस तरह तस्वीरें खिंचवाते दिखे थे। हर बार उनके इस स्वभाव ने यह संदेश दिया था कि महानता सिर्फ स्कोर से नहीं, बल्कि व्यवहार से भी मापी जाती है।

दबाव में कोहली फिर चमके

300 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोहली ने शुभमन गिल (56) और श्रेयस अय्यर (49) के साथ अहम साझेदारी निभाई। अंत में केएल राहुल और हर्षित राणा के तेजतर्रार कैमेयो ने 49वें ओवर में भारत को जीत दिलाई। हालांकि, ज्यादातर दर्शकों को शतक की उम्मीद थी, लेकिन 93 रन की क्लासिक कोहली चेज ने भी उन्हें पूरा पैसा वसूल करा दिया।

View Original Source