Ind Vs Nz:मस्ती के मूड में नजर आए विराट कोहली, देखें अभ्यास सत्र के दौरान किस तरह अर्शदीप की नकल की; वीडियो - Ind Vs Nz: Virat Kohli Was Seen Mimicking Arshdeep Singh's Run-up In Nets Rohit Sharma Enjoys Banter
विस्तार वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें
भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारियों में जुट गए हैं। दोनों टीमों के बीच रविवार को तीन मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। वडोदरा में भारतीय टीम ने अभ्यास सत्र में हिस्सा लिया और इस दौरान कोहली मस्ती के मूड में नजर आए। कोहली ने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ जमकर मस्ती की और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की कॉपी करके उनका मजाक उड़ाया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
विराट कोहली और रोहित शर्मा ने लगभग डेढ़ घंटे तक भारतीय तेज गेंदबाजों, स्पिनरों और थ्रोडाउन विशेषज्ञों के खिलाफ बल्लेबाजी अभ्यास किया। विजय हजारे में 77 और 131 रनों की पारियां खेलने वाले कोहली ने स्पिनरों और तेज गेंदबाजों के खिलाफ आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी की। हालांकि, एक नेट में थ्रोडाउन विशेषज्ञों की ओर से मिल रही असमान उछाल ने उन्हें कुछ हद तक चुनौती भी दी। विज्ञापन विज्ञापन
अर्शदीप के रन-अप को किया कॉपी
कोहली की सहजता का सबसे अच्छा उदाहरण नेट सेशन के दौरान देखने को मिला जब कोहली कुछ पल के लिए मनोरंजक बन गए। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को गेंदबाजी करने के लिए दौड़ते हुए देखकर, कोहली ने मजाक में उनकी खास रन-अप की नकल की, कदमों और चाल को बढ़ा-चढ़ाकर दिखाया जिससे वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए। वहीं, अभ्यास सत्र में मौजूद रोहित शर्मा ने भी इस पल का आनंद लिया।
Virat Kohli is mimicking Arshdeep Singh’s running style 😂❤️ pic.twitter.com/RbobLlmn5S
— Virat Kohli Fan Club (@Trend_VKohli) January 9, 2026
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ किया था दमदार प्रदर्शनकोहली पिछले कुछ समय से अच्छी फॉर्म में हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन किया था। अब वह न्यूजीलैंड के खिलाफ भी दम दिखाने को तैयार हैं। कोहली ने हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था और दिल्ली के लिए दो मैच खेले थे। वहीं, भारतीय टीम के कप्तान शुभमन गिल ने भी नेट्स में समय बिताया। गिल दिसंबर के अंत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दो टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले पैर की अंगुली में चोट के कारण नहीं खेल पाए थे।