Ind Vs Nz:भारत के सामने तीसरे वनडे में टीम चयन की चुनौती, न्यूजीलैंड से सीरीज नहीं हारने का होगा दबाव - India Vs New Zealand 3rd Odi 2026 Preview In Hindi Holkar International Stadium Pitch Report

Ind Vs Nz:भारत के सामने तीसरे वनडे में टीम चयन की चुनौती, न्यूजीलैंड से सीरीज नहीं हारने का होगा दबाव - India Vs New Zealand 3rd Odi 2026 Preview In Hindi Holkar International Stadium Pitch Report

विस्तार Follow Us

तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी के बीच होल्कर स्टेडियम में आज भारतीय टीम अंतिम एकादश के चयन की चुनौती और न्यूजीलैंड से घर में वनडे सीरीज न हारने का दबाव लेकर उतरेगी। राजकोट में दूसरा वनडे जीतकर आत्मविश्वास से ओत-प्रोत न्यूजीलैंड पहली बार भारतीय धरती पर वनडे सीरीज जीतकर नया इतिहास रचने के लिए बेकरार है। इतिहास के आंकड़े भले ही भारत के पक्ष में झुकते हों, लेकिन मौजूदा परिस्थितियों में मेहमान टीम की अपेक्षा मेजबान टीम बल्लेबाजी और गेंदबाजी, दोनों ही विभागों में अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

होल्कर स्टेडियम में बनते हैं खूब रन

होल्कर स्टेडियम में रन खूब बनते हैं। भारत ने यहां खेले सभी सात मुकाबले जीते हैं, जिनमें 2023 में न्यूजीलैंड के ही खिलाफ 385 रन बनाकर 90 रन की जीत शामिल है। इसी मैदान पर 14 साल पहले वीरेंद्र सहवाग ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रन की पारी खेली और भारत ने 418 रन बनाए थे। होल्कर स्टेडियम में अपने अपराजित रिकॉर्ड को कायम करने की सबसे बड़ी जिम्मेदारी बल्लेबाजों को ही निभानी होगी। भारतीय खिलाड़ियों ने शनिवार को अपनी कमियों को दूर करने के लिए जमकर अभ्यास किया। विज्ञापन विज्ञापन

रोहित, कोहली, राहुल पर दारोमदार

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे विराट कोहली, रोहित शर्मा और केएल राहुल पर रन बनाने का अधिक दारोमदार होगा। कप्तान शुभमन गिल लंबे समय बाद लगातार दो अर्धशतक लगाकर लय में लौटते दिख रहे हैं। उन्हें और रोहित को पहले विकेट के लिए विपक्षी गेंदबाजों का डटकर सामना कर बड़ी साझेदारी निभानी होगी। केएल राहुल को छोड़कर भारतीय टीम की कमजोर कड़ी मध्यक्रम साबित हो रहा है। ऐसे में चौथे नंबर पर उपकप्तान श्रेयस अय्यर पर अधिक जिम्मेदारी है।

न्यूजीलैंड के पास मौका

 
न्यूजीलैंड के शीर्ष चारों बल्लेबाज डेवोन कॉन्वे, हेनिरी निकोल्स, विल यंग और डेरिल मिचेल शानदार फॉर्म में हैं। गेंदबाज भी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। शनिवार को न्यूजीलैंड के खिलाड़ी ग्लेन फिलिप्स ने कहा, जिस तरह 2024 में हमने पहली बार भारत में टेस्ट सीरीज जीती, उसी तरह इस बार वनडे में जीतना चाहेंगे।

View Original Source