Ind Vs Nz:हार के बाद कोच डेशकाटे ने नीतीश और रोहित पर क्यों साधा निशाना? दोनों पर उनके इस बयान ने मचाया बवाल - Is Nitish Reddy Missing Opportunities And Rohit Playing Less Cricket? Ten Doeschate Big Remarks Spark Debate

Ind Vs Nz:हार के बाद कोच डेशकाटे ने नीतीश और रोहित पर क्यों साधा निशाना? दोनों पर उनके इस बयान ने मचाया बवाल - Is Nitish Reddy Missing Opportunities And Rohit Playing Less Cricket? Ten Doeschate Big Remarks Spark Debate

विस्तार Follow Us

राजकोट में दूसरे वनडे में न्यूजीलैंड के हाथों सात विकेट से हार के बाद भारतीय टीम प्रबंधन के अंदरूनी आकलन की झलक सामने आई। भारतीय सहायक कोच रेयान टेन डेशकाटे ने न केवल टीम संयोजन और बल्लेबाजी क्रम पर बात की, बल्कि कुछ खिलाड़ियों की स्थिति पर बेहद साफ टिप्पणी की। दूसरे वनडे की हार के बाद डेशकाटे के ये बयान टीम के अंदर चल रही योजना, प्रयोग और चुनौतियों की ओर इशारा करते हैं। भारतीय टीम अब तीसरे और निर्णायक मैच में सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगी। डेशकाटे का संदेश साफ है- और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं युवा खिलाड़ियों को मौके भुनाने होंगे। रोहित के लिए गेम टाइम जरूरी है। राहुल का रोल बदल भी सकता है। जडेजा पर भरोसा कायम है।

नीतीश रेड्डी पर बड़ा बयान

भारत ने दूसरे मैच में युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया था, लेकिन वह बल्ले और गेंद दोनों से प्रभाव छोड़ने में विफल रहे। बल्लेबाजी में उन्होंने केवल 20 रन बनाए और गेंदबाजी में दो ओवर में बिना विकेट रहे। मैच के बाद डेशकाटे ने कहा, 'नीतीश के साथ हम उन्हें तैयार करने और मैच खिलाने के बारे में बात करते रहते हैं और जब आप उन्हें खेलने के लिए मैच देते हैं तो वह अक्सर मैच में कुछ खास नहीं कर पाते।'

उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि यह उनके लिए बड़ा मौका था। डेशकाटे ने कहा, 'जो खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहा है, उसके लिए यह शानदार मौका था जहां आपको विकेट पर 15 ओवर बिताने का मौका मिलता है। आपको टीम में चयन की अपनी दावेदारी मजबूत करने के लिए ऐसे मौकों का फायदा उठाना ही होगा।' डेशकाटे ने यह भी संकेत दिया कि टीम पीछे मुड़कर देखें तो शायद तीसरे स्पिनर को खिलाने का फैसला अलग हो सकता था, क्योंकि न्यूजीलैंड के स्पिनर इस मैच की परिस्थितियों का अच्छा फायदा उठा गए। विज्ञापन विज्ञापन

Is Nitish Reddy Missing Opportunities and Rohit Playing less cricket? Ten Doeschate Big Remarks Spark Debate

पंत, राहुल और डेशकाटे - फोटो : BCCI रोहित शर्मा पर भी टिप्पणी
विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों ने बीसीसीआई के निर्देश पर विजय हजारे ट्रॉफी में हिस्सा लिया था। इसके बावजूद डेशकाटे का मानना है कि रोहित का क्रिकेट काफी कम है। उन्होंने कहा, 'दोनों विकेट नई गेंद के लिए अच्छी थी। बल्लेबाजी करना आसान नहीं लग रहा था। अगर आप पहले एकदिवसीय में देखें तो वह (रोहित) उस लय में नहीं थे जिसमें वह आमतौर पर रहते हैं और यह उनके लिए एक चुनौती होगी, दो श्रृंखलाओं के बीच क्रिकेट नहीं खेलना।'

जब पूछा गया कि क्या रोहित ने जानबूझकर अपनी बल्लेबाजी शैली बदली, तो डेशकाटे ने साफ कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह जानबूझकर किया गया फैसला है।' उन्होंने आगे जोड़ा, 'वह खतरनाक खिलाड़ी हैं लेकिन असल में वह लय में खेलने वाले खिलाड़ी हैं। वह गेंद को टाइम करते हैं, इसलिए जैसे ही विकेट बहुत अच्छे नहीं होते तो उनके लिए उस लय में खेलना मुश्किल हो जाता है।'

लोकेश राहुल की पोजिशन पर संकेत

लोकेश राहुल ने हाल के वनडे में शानदार फॉर्म दिखाई है और विकेटकीपिंग भी कर रहे हैं। इस पर डेशकाटे ने कहा, 'राहुल पांचवें नंबर पर खेलने के लिए अच्छा खिलाड़ी है। उसने शानदार शतक जड़ा है और 50 ओवर के क्रिकेट में विकेटकीपिंग से भी असर पड़ता है। ऐसा नहीं है कि हम उसे बचा रहे हैं।'

उन्होंने आगे रणनीति स्पष्ट की और कहा, 'पिछले 18 महीने में हमारी एक रणनीति बल्लेबाजी क्रम को लंबा करना रही है और हम ऑलराउंडर का इस्तेमाल या तो ऊपरी क्रम या पांचवें नंबर पर करना पसंद करते हैं जैसा कि हमने पहले वाशी (वाशिंगटन सुंदर) के साथ किया है।' साथ ही यह विकल्प खुला भी छोड़ा और कहा, 'राहुल जिस फॉर्म में हैं उसे देखते हुए वह नियमित रूप से पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी कर सकते हैं और फिर आप ऑलराउंडर को खिला सकते हैं।'

जडेजा को लेकर आलोचनाओं का जवाब

पिछले कुछ समय में एकदिवसीय क्रिकेट में रविंद्र जडेजा के विकेट कम आए हैं, लेकिन डेशकाटेने उनके प्रदर्शन का बचाव किया। उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि वह दबाव महसूस कर रहे हैं। उनके आंकड़े शानदार हैं। हाल में उन्हें शायद थोड़े कम विकेट मिले हैं। लेकिन यह चिंता की बात नहीं है।' उन्होंने तकनीकी पहलू भी समझाया और कहा, 'हमने उनकी गेंदबाजी की गति के मामले में जो चीजें देखी हैं, जिन चीजों पर हमने उसे काम करने के लिए कहा है, मुझे लगता है कि वह असल में बेहतर गेंदबाजी कर रहे हैं। इसलिए उम्मीद है कि विकेट भी मिलने लगेंगे।'

View Original Source