Ind Vs Nz Live Score:भारत की हालत खराब, 71 पर चौथा विकेट खोया; केएल राहुल भी लौटे पवेलियन - Ind Vs Nz Odi Live Score: India Vs New Zealand Today 3rd Odi Match Scorecard Result Updates In Hindi

Ind Vs Nz Live Score:भारत की हालत खराब, 71 पर चौथा विकेट खोया; केएल राहुल भी लौटे पवेलियन - Ind Vs Nz Odi Live Score: India Vs New Zealand Today 3rd Odi Match Scorecard Result Updates In Hindi

विज्ञापन Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लाइव अपडेट

07:04 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: केएल राहुल आउट

केएल राहुल भी आउट हो गए और यह भारत को लगा चौथा झटका है। अब विराट का साथ देने नीतीश कुमार रेड्डी आए हैं। 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर चार विकेट पर 71 रन है। 06:58 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: श्रेयस अय्यर आउट हुए

श्रेयस अय्यर तीन रन बनाकर आउट हुए। उन्हें क्लार्क ने अपना शिकार बनाया। वह विराट कोहली का साथ देने केएल राहुल आए हैं। 06:39 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: कप्तान गिल आउट हुए

भारत को दूसरा झटका काइल जैमिसन ने दिया। उन्होंने कप्तान शुभमन गिल को बोल्ड किया। वह 18 गेंदों में 23 रन बना सके। अब विराट कोहली का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं। सात ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट पर 45 रन है। 06:28 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: पहला विकेट गिरा

भारत को पहला झटका जैक फोल्क्स ने दिया। उन्होंने रोहित शर्मा को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ 11 रन बना पाए। अब शुभमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए हैं। 06:04 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: भारत की पारी शुरू

रोहित शर्मा और शुभमन गिल भारत को अच्छी शुरुआत दिलाने के लिए तैयार हैं। दोनों क्रीज पर आ चुके हैं। 05:36 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 338 रनों का लक्ष्य रखा

डेरिल मिचेल के लगातार दूसरे शतक और ग्लेन फिलिप्स के तूफानी शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने रविवार को खेले गए सीरीज के निर्णायक तीसरे वनडे मुकाबले में भारत के खिलाफ आठ विकेट पर 337 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। हालांकि, भारतीय तेज गेंदबाजों ने शुरुआत में मेहमान टीम को बड़े झटके दिए थे।

मिचेल (137 रन) और फिलिप्स (106 रन) ने चौथे विकेट के लिए 219 रनों की शानदार साझेदारी की, जिसने न्यूजीलैंड की पारी की दिशा ही बदल दी। मिचेल ने एक छोर संभालते हुए पारी को संभाला, जबकि फिलिप्स ने आक्रामक बल्लेबाजी से रन गति को तेज रखा। एक समय भारत मैच पर पूरी तरह हावी नजर आ रहा था, जब न्यूजीलैंड का स्कोर 58 रन पर तीन विकेट हो चुका था, लेकिन मिचेल और फिलिप्स की जोड़ी ने मुकाबले को बराबरी पर ला खड़ा किया।

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह, जिन्हें प्रसिद्ध कृष्णा की जगह टीम में शामिल किया गया था, उन्होंने पहले ही ओवर में हेनरी निकोल्स (0) को आउट कर प्रभावशाली शुरुआत दिलाई। ऑफ स्टंप के करीब से डाली गई शानदार आउटस्विंगर पर निकोल्स दुविधा में पड़ गए और गेंद उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर सीधे लेग स्टंप से जा टकराई। अर्शदीप ने 10 ओवर में 63 रन देकर तीन विकेट झटके।

अर्शदीप के साथ हर्षित राणा (3/84) ने भी तेज और सटीक गेंदबाजी करते हुए शुरुआती ओवरों में न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों को बांधे रखा। मेहमान टीम ने पहले 10 ओवर में सिर्फ 47 रन बनाए और दोनों सलामी बल्लेबाज सस्ते में पवेलियन लौट गए। हर्षित ने डेवोन कॉनवे (5) को लगातार तीसरी बार अपना शिकार बनाया। बैक-ऑफ-द-लेंथ गेंद पर कॉनवे का बाहरी किनारा स्लिप में सुरक्षित लपका गया। विल यंग (30) ने हर्षित पर डीप बैकवर्ड पॉइंट के ऊपर से छक्का लगाकर दबाव तोड़ने की कोशिश की, लेकिन गेंदबाज ने जल्द ही बदला चुकता कर लिया। हर्षित ने यंग और मिचेल के बीच हुई 53 रन की साझेदारी को तोड़ा, जब यंग का कड़ा कट शॉट बैकवर्ड पॉइंट पर खड़े रवींद्र जडेजा के हाथों में चला गया।

इसके बाद मिचेल ने कुलदीप यादव पर बड़ा छक्का जड़कर न्यूजीलैंड की वापसी का संकेत दिया। हालांकि कुलदीप ने बाद में अपनी लाइन और लेंथ में सुधार करते हुए रन गति पर अंकुश लगाया। कुलदीप की लेग साइड पर भटकी गेंद पर चौका लगाकर मिचेल ने अपना अर्धशतक पूरा किया। 34वें ओवर के बाद गेंद नरम होने लगी, जिससे शॉट खेलना थोड़ा मुश्किल हो गया, लेकिन होल्कर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री ने बल्लेबाजों को जोखिम उठाने के लिए प्रेरित किया।

मिचेल ने नीतीश कुमार रेड्डी पर सपाट छक्का लगाया, जबकि फिलिप्स ने भी मध्यम गति के इस गेंदबाज पर आक्रमण किया। इस दौरान फिलिप्स एक जीवनदान भी पाने में सफल रहे, जब हर्षित राणा हवा में उछले कैच तक नहीं पहुंच सके। फिलिप्स ने बाद में मोहम्मद सिराज (1/43) को पुल शॉट पर चौके के लिए भेजा और अर्शदीप को सीधे मैदान के बीचोंबीच छक्के के लिए उड़ा दिया।

मिचेल ने जडेजा की गेंद पर सिंगल लेकर अपना शतक पूरा किया, जो इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा शतक था। 40वें ओवर में फिलिप्स ने जडेजा पर छक्का जड़ा और उसी ओवर में मिचेल ने चौका लगाते हुए न्यूज़ीलैंड का स्कोर 237/3 तक पहुंचा दिया। आखिरी ओवरों में भारत ने शानदार वापसी की। सिराज ने मिचेल को 137 रन पर आउट किया, जबकि अर्शदीप ने फिलिप्स (106) और जैक फॉल्क्स को पवेलियन भेजा। कुलदीप यादव ने मिचेल हे को एलबीडब्ल्यू आउट कर भारत को एक और सफलता दिलाई, जिससे न्यूजीलैंड ने कुछ ही ओवरों में चार विकेट गंवा दिए। हालांकि, माइकल ब्रेसवेल ने नाबाद 28 रन की तेज पारी खेलकर टीम को 330 रन के पार पहुंचाया और न्यूजीलैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 337 रन बनाए। विज्ञापन विज्ञापन 05:16 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: छठा विकेट गिरा

कुलदीप ने न्यूजीलैंड को छठा झटका दिया। उन्होंने मिचेल हे को अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ दो रन बना सके। अब क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल और जैक फोल्क्स मौजूद हैं। 05:03 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: मिचेल और फिलिप्स आउट हुए

ग्लेन फिलिप्स और डेरिल मिचेल आउट हो गए। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 188 गेंदों में 219 रनों की साझेदारी हुई। फिलिप्स 106 और मिचेल 137 रन बनाकर आउट हुए। अब क्रीज पर माइकल ब्रेसवेल और मिचेल हे मौजूद हैं। 04:50 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: मिचेल के बाद फिलिप्स का भी शतक

डेरिल मिचेल के बाद ग्लेन फिलिप्स का भी शतक पूरा हो गया। उन्होंने 83 गेंदों में सैकड़ा पूरा किया। दोनों के बीच 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी हो चुकी है।  04:22 PM, 18-Jan-2026

IND vs NZ Live Score: लगातार दूसरे मैच में मिचेल का शतक

लगातार दूसरे मैच में डेरिल मिचेल ने शतक जड़ा है। उन्होंने 106 गेंदों में अपना शतक पूरा किया। वह ग्लेन फिलिप्स के साथ 130 से ज्यादा रनों की साझेदारी निभा चुके हैं। न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 200 रन हो गया है।

View Original Source