Ind Vs Nz Live Streaming:दोपहर में इतने बजे से शुरू होगा पहला वनडे, जानें कब और कहां देख सकेंगे मुकाबला - Ind Vs Nz 1st Odi Live Streaming Telecast Channel: Where And How To Watch India Vs New Zealand Today Match
विस्तार Follow Us
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है। इस सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ी भी खेलते नजर आएंगे। न्यूजीलैंड की टीम में नए और युवा खिलाड़ियों की भरमार है लेकिन पूरी ताकत के साथ उतर रही भारतीय टीम के लिए रोहित और कोहली के नजरिये से सीरीज अहम है। अगले महीने वाली टी20 विश्व कप के कारण वनडे सीरीज की अहमियत थोड़ी कम है, लेकिन अगले सात दिनों में होने वाले तीन वनडे मैचों में कोहली और रोहित आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह पहला मौका होगा जब कोटाम्बी स्थित बड़ौदा क्रिकेट संघ के नए स्टेडियम में पुरुषों का कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले यह मैदान भारत और वेस्टइंडीज के बीच महिला वनडे सीरीज की मेजबानी कर चुका है। न्यूजीलैंड के लिए पिछले साल चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भारत से मिली हार का खास महत्व नहीं है, क्योंकि यह सीरीज और दूसरे दर्जे के खिलाड़ियों को परखने का अच्छा मौका है। टीम 2024-25 में भारत दौरे पर टेस्ट सीरीज में मिली 3-0 की ऐतिहासिक जीत की योजना को वनडे सीरीज में भी आजमाना चाहेगी। विज्ञापन विज्ञापन
प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरेगा न्यूजीलैंडकई प्रमुख खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में माइकल ब्रेसवेल टीम की अगुआई करेंगे। नियमित कप्तान मिचेल सैंटनर ग्रोइन इंजरी के कारण वनडे सीरीज से बाहर हैं, जबकि टॉम लाथम अपने पहले बच्चे के जन्म के लिए स्वदेश लौट गए हैं। पूर्व कप्तान केन विलियमसन दक्षिण अफ्रीका में एसए 20 लीग में अपनी टी20 प्रतिबद्धताओं को निभा रहे हैं। रचिन रवींद्र और तेज गेंदबाज जैकब डफी को आराम दिया गया है। पिंडली की चोट से वापसी कर रहे मैट हेनरी टी20 विश्व कप को ध्यान में रखते हुए टी20 सीरीज पर ध्यान दे रहे है। इस दौरान लंबे कद के हरफनमौला काइल जैमीसन और 23 वर्षीय लेग स्पिनर आदित्य अशोक के प्रदर्शन पर भी नजरें रहेंगी।
हम यहां आपको भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी जानकारी दे रहे हैं...भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच का मैच कब खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच 11 जनवरी यानी रविवार को खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच बड़ौदा के कोटाम्बी के बीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कितने बजे से खेला जाएगा?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा। टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी दोपहर 1:00 बजे होगा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे मैच कहां देख पाएंगे?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज के प्रसारण अधिक स्टार स्पोर्ट्स के पास है और दर्शक इसके मुकाबले स्टार स्पोर्ट्स के चैनलों पर देख सकेंगे। इसके अलावा मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियोहॉटस्टार एप पर होगी। आप Amarujala.com पर भी मैच के लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं।