IND vs NZ: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड ODI सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय
क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ: रोहित शर्मा न्यूजीलैंड ODI सीरीज में रच सकते हैं इतिहास, इस मामले में बन जाएंगे पहले भारतीय
Rohit Sharma Records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने उतरेंगे. इस सीरीज में रोहित कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Written byRoshni Singh
Rohit Sharma Records: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ओपनर रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलने उतरेंगे. इस सीरीज में रोहित कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.
Roshni Singh 10 Jan 2026 16:27 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/rohit-sharma-2026-01-10-16-11-55.jpg)
Rohit Sharma Photograph: (X/ANI)
Rohit Sharma Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से हो रही है. इस सीरीज में भारतीय पूर्व कप्तान रोहित शर्मा नजर आएंगे. इस सीरीज में रोहित के पास कई रिकॉर्ड बनाने के मौके होंगे, लेकिन 2 ऐसे रिकॉर्ड हैं, जिन्हें तोड़ रोहित शर्मा कीर्तिमान रच सकते हैं. रोहित शर्मा के पास न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में सचिन तेंदुलकर का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा.
Advertisment
सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं रोहित शर्मा
इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर के नाम है. वॉर्नर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में ओपनर के तौर पर कुल 49 शतक जड़े हैं. जबकि सचिन तेंदुलकर और रोहित शर्मा संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. दोनों भारतीय बल्लेबाजों ने 45-45 शतक लगाए हैं. अब रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ इस वनडे सीरीज में एक शतक लगा देते हैं, तो वो इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले पहले भारतीय और ओवरऑल दुनिया के सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रोहित अब तक तीनों फॉर्मेट मिलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 648 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में वो अब वो 2 छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे. इतना ही नहीं रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 2 छक्के लगा देते हैं, तो वो बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि क्रिस गेल ने बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में 328 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर अब तक कुल 327 छक्के लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: इस बल्लेबाज ने संन्यास के 2 दिन बाद मचाया तहलका, चौके-छक्के ठोक सिर्फ इतनी गेंदो में कूटे 78 रन
रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल का भी वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. रोहित अब तक तीनों फॉर्मेट मिलकर इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 648 छक्के लगा चुके हैं. ऐसे में वो अब वो 2 छक्के लगाते ही इंटरनेशनल क्रिकेट में 650 छक्के पूरा करने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बन जाएंगे.
रोहित शर्मा के पास क्रिस गेल को पीछे छोड़ने का मौका
इतना ही नहीं रोहित शर्मा न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में 2 छक्के लगा देते हैं, तो वो बतौर ओपनर वनडे में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. बता दें कि क्रिस गेल ने बतौर ओपनर वनडे क्रिकेट में 328 छक्के लगाए हैं. जबकि रोहित वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर अब तक कुल 327 छक्के लगा चुके हैं.
यह भी पढ़ें: 7 छक्के, 9 चौके, वैभव सूर्यवंशी का फिर चला बल्ला, 50 गेंदों में अब जड़ दिए इतने रन
Rohit Sharma
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article