IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी राजकोट की पिच? जहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI

IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी राजकोट की पिच? जहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI

क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ: बल्लेबाज या गेंदबाज, किसकी मदद करेगी राजकोट की पिच? जहां खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच दूसरा ODI

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि राजकोट की पिच का बर्ताव कैसा रहेगा और इसपर किसे मदद मिलेगी?

Written bySonam Gupta

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे राजकोट में खेला जाएगा. आइए जानते हैं कि राजकोट की पिच का बर्ताव कैसा रहेगा और इसपर किसे मदद मिलेगी?

author-image

Sonam Gupta 13 Jan 2026 13:08 IST

Article Image Follow Us

New UpdateIND vs NZ Pitch report Rajkot pitch update in hindi how behave

IND vs NZ Pitch report Rajkot pitch update in hindi how behave

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का पहला मैच वडोदरा में खेला गया, जिसमें भारतीय टीम ने 4 विकेट से जीत दर्ज की. अब सीरीज का दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में खेला जाएगा. इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर होगी. एक ओर टीम इंडिया जीत दर्ज करके सीरीज पर अजेय बढ़त बनाना चाहेगी, वहीं दूसरी ओर कीवी टीम सीरीज को 1-1 से बराबरी पर लाना चाहेगी. ऐसे में इस मैच का रोमांचक होना लगभग तय ही है. तो आइए इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि राजकोट की पिच कैसा बर्ताव करेगी और इसपर किसे मदद मिलेगी?

Advertisment

राजकोट की पिच कैसी होगी?

भारत और न्यूजीलवैंड के बीच दूसरा वनडे मैच राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. राजकोट की पिच आमतौर पर बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग मानी जाती है, जो सपाट और तेज होती है, जिससे रनों की बौछार की उम्मीद रहती है, खासकर शुरुआती ओवरों में, लेकिन बाद में स्पिनरों को टर्न और उछाल से मदद मिलती है, जिससे टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करती है.

The outpouring of love and support from the fans at Vadodara was indeed a spectacle.

Thank you 🙏🇮🇳 pic.twitter.com/SGiiqFXx9Y

— BCCI (@BCCI) January 12, 2026

कैसा रहेगा राजकोट का मौसम?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच 14 जनवरी को खेला जाएगा. मैच के दौरान राजकोट में बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 29 से 10 डिग्री तक रह सकता है. हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से चल सकती है. ह्यूमिडिटी 32% होगी.

राजकोट में कैसा है टीम इंडिया का रिकॉर्ड?

राजकोट में भारतीय क्रिकेट टीम ने कुल 4 मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ एक मैच जीता है और 3 मैचों में हार का सामना किया है. जी हां, इस मैदान पर भारत को एकमात्र जीत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली थी, जो 17 जनवरी 2020 को खेला गया था. 

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: श्रेयस अय्यर 34 रन बनाते ही हासिल करेंगे बड़ा माइलस्टोन, धवन, विराट और केएल सब रह जाएंगे पीछे

ind-vs-nz Read More हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें

Read the Next Article

View Original Source