Ind Vs Nz:मिचेल Odi सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले कीवी बल्लेबाज, कोहली ने शतक से कौन सा नया रिकॉर्ड बनाया? - Batter With Most Runs In Ind Vs Nz Odi Series 2026 Daryl Mitchell Virat Kohli Record Stats
विस्तार Follow Us
भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को इंदौर के होल्कर स्टेडियम में खेले गए तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत को हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। यह जीत सिर्फ एक मैच या सीरीज की नहीं, बल्कि इतिहास रचने वाली साबित हुई, क्योंकि यह भारत में भारत के खिलाफ न्यूजीलैंड की पहली द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
इस सीरीज के सबसे बड़े हीरो रहे डेरिल मिचेल। तीन मैचों में उन्होंने 352 रन बनाए। यह किसी भी तीन मैचों की वनडे सीरीज में तीसरा सर्वाधिक स्कोर है। उनसे आगे सिर्फ बाबर आजम (360 बनाम वेस्टइंडीज, 2016) और शुभमन गिल (360 बनाम न्यूजीलैंड, 2023) हैं। मिचेल के 352 रन न्यूजीलैंड के लिए किसी तीन मैचों की द्विपक्षीय सीरीज में सर्वाधिक हैं। उन्होंने मार्टिन गप्टिल का 2013 का रिकॉर्ड (330 रन) तोड़ा। यह न्यूजीलैंड के लिए कुल मिलाकर चौथा सबसे बड़ा सीरीज स्कोर है। विज्ञापन विज्ञापन

डेरिल मिचेल - फोटो : PTI भारत के खिलाफ मिचेल का प्रदर्शन मिचेल के नाम अब वनडे में चार 130+ के स्कोर दर्ज हो गए हैं। ये न्यूजीलैंड के लिए संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा हैं। ये चारों पारियां भारत के खिलाफ आई हैं, जो किसी भी बल्लेबाज द्वारा भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा हैं। उनसे पहले यह रिकॉर्ड सनथ जयसूर्या (3) के नाम था।
दुनिया में सिर्फ तीन बल्लेबाज ऐसे हैं जिन्होंने किसी एक टीम के खिलाफ 130+ के चार या उससे ज्यादा स्कोर बनाए हैं।सचिन तेंदुलकर (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5) रोहित शर्मा (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5) विराट कोहली (श्रीलंका के खिलाफ 4)
भारतीय धरती पर भारत के ही खिलाफ मिचेल का दबदबामिचेल के भारत के खिलाफ चारों वनडे शतक भारत में ही आए हैं। भारतीय धरती पर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतक का रिकॉर्ड सिर्फ एबी डिविलियर्स (5) के पास है। मिचेल भारत में अपनी पिछली पांच वनडे पारियों में लगातार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने।
तेजी से शतक लगाने वालों की खास सूची में शामिल हुए मिचेलमिचेल ने सिर्फ 54 पारियों में अपने 9 वनडे शतक पूरे किए। उनसे तेज यह कारनामा सिर्फ तीन बल्लेबाजों ने किया है।
इमाम-उल-हक (48) हाशिम अमला (52) क्विंटन डिकॉक (53)

डेरिल मिचेल-ग्लेन फिलिप्स - फोटो : PTI मिचेल-फिलिप्स की ऐतिहासिक साझेदारी डेरिल मिचेल और ग्लेन फिलिप्स ने चौथे विकेट के लिए 219 रन जोड़े। यह भारत के खिलाफ किसी भी विकेट के लिए न्यूजीलैंड की दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

विराट कोहली-हर्षित राणा - फोटो : PTI हारकर भी जीत गए विराट कोहली भारत यह सीरीज 2-1 से हार गया, लेकिन विराट कोहली ने कई ऐतिहासिक रिकॉर्ड बनाए। इंदौर वनडे में विराट कोहली ने 124 रनों की शानदार पारी खेली। यह वनडे में लक्ष्य का पीछा करते हुए हार में उनका सबसे बड़ा स्कोर है। यह कोहली का वनडे करियर का नौवां शतक था जो हार में आया।
कोहली के बड़े रिकॉर्डन्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में 7 शतक। किसी भी बल्लेबाज द्वारा सबसे ज्यादा। वनडे में 35 अलग-अलग मैदानों पर शतक। ये विश्व रिकॉर्ड है।

विराट कोहली - फोटो : PTI 300+ रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 37 पारियां 2131 रन औसत 62.67 10 शतक
निर्णायक मैचों में विराटद्विपक्षीय वनडे सीरीज के निर्णायक मुकाबलों में:
16 पारियां 784 रन औसत 52.26

विराट कोहली - फोटो : PTI हारे हुए मैचों में सबसे ज्यादा वनडे शतक सचिन तेंदुलकर-14 क्रिस गेल-11 ब्रेंडन टेलर-9 विराट कोहली-9