IND vs NZ: वनडे सीरीज शुरु होने से पहले Team India को लगा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विकेटकीपर
क्रिकेट खेल समाचार IND vs NZ: वनडे सीरीज शुरु होने से पहले Team India को लगा झटका, प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुआ विकेटकीपर
Rishabh Pant: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. पंत की इंजरी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है.
Written byRoshni Singh
Rishabh Pant: भारतीय स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए हैं. पंत की इंजरी टीम इंडिया की टेंशन बढ़ा सकती है.
Roshni Singh 10 Jan 2026 19:40 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/rishabh-pant-2026-01-10-19-24-14.jpg)
Rishabh Pant Photograph: (X/RevSportz Global)
Rishabh Pant Injury: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को प्रैक्टिस के दौरान चोट लगी है, जिसके बाद उन्हें फिजियो के सहारे मैदान से बाहर जाना पड़ा. पंत की इंजरी टीम इंडिया के लिए टेंशन वाली बात है, क्योंकि ठीक एक दिन बाद यानी 11 जनवरी से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज की शुरुआत होने वाली है.
Advertisment
ऋषभ पंत को लगी चोट
रिपोर्ट्स के मुताबिक नेट पर थ्रो डाउन स्पेशलिस्ट्स के सामने खेलते हुए ऋषभ पंत चोटिल हो गए हैं. उनकी एक गेंद उनके बैक के ठीक ऊपर लगी है. इसके बाद वो फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए. हालांकि इससे पहले पंत ने करीब 1 घंटे तक बैटिंग की प्रैक्टिस की किया था और वो अच्चे फॉर्म में दिख रहे थे. बता दें कि पंत की इंजरी पर अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.
Rishabh Pant gingerly walks off the field after being hit by a delivery while batting at the nets. #[email protected]/vpByN9OvOh
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) January 10, 2026
पंत की लंबे समय बाद हुई ही वनडे टीम में वापसी
ऋषभ पंत की लंबी समय बात वनडे टीम में वापसी हुई है. पंत ने आखिरी वनडे मैच अगस्त, 2024 में खेला था. इसके बाद से ज्यादातर वो चोट से जूझ रहे हैं. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर भी पंत चोटिल हुए थे, जिसके बाद कई महीने के लिए मैदान से बाहर थे. ऋषभ पंत को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में केएल राहुल के साथ बतौर विकेटकीपर टीम इंडिया के स्क्वाड में शामिल किया गया है.
केएल राहुल को मिल सकता है प्लेइंग 11 में जगह
उम्मीद की जा रही है कि पहले वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में शामिल किए जा सकते हैं. केएल राहुल ने शुभमन गिल की गैरमौजीदगी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी की थी. राहुल अच्छे फॉर्म में भी हैं.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का स्क्वॉड
रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, शुभमन गिल, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, नितीश कुमार रेड्डी, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज जमान खान के बॉलिंग एक्शन को लेकर खड़े सवाल, डेविड वॉर्नर ने भी अंपायर से की बात
Rishabh Pant
ind-vs-nz
rishabh pant injured
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article