India Growth Forecast: IMF ने भारत को कर दिया प्रमोट, दम देख बदल दी अपनी भविष्‍यवाणी, चीन के लिए कह दी ये बात - imf raises indias gdp growth forecast to 7.3 per cent also changes forecast for china

India Growth Forecast: IMF ने भारत को कर दिया प्रमोट, दम देख बदल दी अपनी भविष्‍यवाणी, चीन के लिए कह दी ये बात - imf raises indias gdp growth forecast to 7.3 per cent also changes forecast for china
नई दिल्ली:

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष ( आईएमएफ ) को भारतीय अर्थव्यवस्था ने बहुत ज्‍यादा प्रभावित किया है। उसके शानदार प्रदर्शन को देखकर आईएमएफ ने अपनी पहले की भविष्‍यवाणी बदल दी है। उसने वित्त वर्ष 2025-26 के लिए भारत की अर्थव्‍यवस्‍था को लेकर अपने अनुमान बढ़ा दिए हैं। इसे बढ़ाकर 7.3 फीसदी कर दिया गया है। यह अनुमान अक्टूबर में जारी हुए पहले के अनुमान से 0.7 फीसदी ज्यादा है। आईएमएफ ने यह भी कहा है कि वित्त वर्ष 2026-27 के लिए भी भारत की जीडीपी विकास दर का अनुमान बढ़ाकर 6.4 फीसदी कर दिया गया है। यह पहले 6.2 फीसदी था। आईएमएफ ने अपनी 'वर्ल्‍ड इकोनॉमिक आउटलुक' रिपोर्ट में यह जानकारी दी है।

वाशिंगटन स्थित इस बहुपक्षीय वित्तीय संस्था ने बताया कि 2025 (वित्त वर्ष 2025-26) के लिए भारत के ग्रोथ अनुमान को 0.7 फीसदी अंक बढ़ाकर 7.3 फीसदी करने का एक बड़ा कारण है। इसके पीछे तीसरी तिमाही में उम्मीद से बेहतर आर्थिक प्रदर्शन और चौथी तिमाही में मजबूत रफ्तार है। हालांकि, आईएमएफ ने यह भी आगाह किया है कि आने वाले समय में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ में कुछ नरमी आ सकती है। वित्त वर्ष 2026-27 और 2027-28 में भारत की ग्रोथ 6.4 फीसदी रहने का अनुमान है। ऐसा इसलिए होगा क्योंकि कुछ अस्थायी और साइक्लिक (समय-समय पर होने वाले) फैक्‍टर्स का प्रभाव धीरे-धीरे कम हो जाएगा।सरकारी आंकड़ों के अनुसार, वित्त वर्ष 2025-26 की पहली छमाही (अप्रैल से सितंबर) में भारत का जीडीपी ग्रोथ रेट आठ फीसदी रहा। जुलाई-सितंबर तिमाही में तो यह बढ़ोतरी 8.2 फीसदी दर्ज की गई थी। सांख्यिकी मंत्रालय के पहले अग्रिम अनुमान के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष में भारतीय अर्थव्यवस्था के 7.4 फीसदी की दर से बढ़ने की उम्मीद है। पिछले वित्त वर्ष 2024-25 में भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ 6.5 फीसदी रही थी।

पूरी दुन‍िया में द‍िख रहा भारत का दम

वर्ल्‍ड आउटपुट3.33.33.2व‍िकस‍ित अर्थव्यवस्थाएं1.71.81.7

अमेरिका 2.1 2.4 2.0 यूरो क्षेत्र 1.4 1.3 1.4 जर्मनी 0.2 1.1 1.5 फ्रांस 0.8 1.0 1.2 इटली 0.5 0.7 0.7 स्पेन 2.9 2.3 1.9 जापान 1.1 0.7 0.6 ब्र‍िटेन 1.4 1.3 1.5 कनाडा 1.6 1.6 1.9 अन्य उन्नत अर्थव्यवस्थाएं 1.8 2.0 2.1 उभरते बाजार और विकासशील अर्थव्यवस्थाएं 4.4 4.2 4.1 उभरता और विकासशील एशिया 5.4 5.0 4.8 चीन 5.0 4.5 4.0 भारत* 7.3 6.4 6.4 उभरता और विकासशील यूरोप 2.0 2.3 2.4 रूस 0.6 0.8 1.0 लातिन अमेरिका और कैरिबिया 2.4 2.2 2.7 ब्राजील 2.5 1.6 2.3 मेक्सिको 0.6 1.5 2.1 मध्य पूर्व और मध्य एशिया 3.7 3.9 4.0 सऊदी अरब 4.3 4.5 3.6 उप-सहारा अफ्रीका 4.4 4.6 4.6 नाइजीरिया 4.2 4.4 4.1 दक्षिण अफ्रीका 1.3 1.4 1.5 मेमोरेंडम उभरते बाजार और मध्यम आय वाली अर्थव्यवस्थाएं 4.3 4.1 4.1 कम आय वाले विकासशील देश 4.6 5.1 5.1
महंगाई के मोर्चे पर आईएमएफ ने कहा कि 2025 में खाद्य कीमतों में नरमी आई है। ऐसा होने से महंगाई में काफी कमी है। आगे चलकर इसके भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के निर्धारित लक्ष्य के करीब लौटने की उम्मीद है। भारतीय रिजर्व बैंक का टारगेट खुदरा महंगाई को दो फीसदी घट-बढ़ के साथ चार फीसदी पर सीमित रखना है।

चीन के ल‍िए आईएमएफ ने कही ये बात

वैश्विक स्तर पर आईएमएफ ने कहा कि दुनिया की इकोनॉमिक ग्रोथ 2026 में 3.3 फीसदी और 2027 में 3.2 फीसदी रहने का अनुमान है। उभरती और विकासशील अर्थव्यवस्थाओं में इकोनॉमिक ग्रोथ इन दोनों वर्षों में चार फीसदी से थोड़ी ज्‍यादा रहने की संभावना है। आईएमएफ ने चीन के लिए 2025 की इकोनॉमिक ग्रोथ का अनुमान 0.2 फीसदी बढ़ाकर पांच फीसदी कर दिया है।

वैश्विक महंगाई के बारे में आईएमएफ ने कहा कि 2025 में अनुमानित 4.1 फीसदी से घटकर 2026 में यह 3.8 फीसदी और 2027 में 3.4 फीसदी रहने की उम्मीद है।

View Original Source