India-iran:ईरान ने 16 भारतीय क्रू सदस्य को हिरासत में लिया, परिजनों ने पीएम मोदी से की बचाने की अपील - Iran Detains 16 Indian Crew Members Families Appeal To Pm Modi For Their Release News In Hindi
ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) ने एमटी वैलेंट रोअर जहाज के 16 भारतीय क्रू सदस्यों को अपनी हिरासत में ले लिया है। ईरान के कब्जे में फंसे थर्ड इंजीनियर केतन मेहता के परिवार ने अपने बेटे को बचाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की है। एमटी वैलेंट रोअर को 8 दिसंबर, 2025 को आईआरजीसी ने संयुक्त अरब अमीरात के डिब्बा पोर्ट के पास इंटरनेशनल पानी में रोक लिया था। ईरानी अधिकारियों ने जहाज पर 6,000 मीट्रिक टन ईंधन की तस्करी का आरोप लगाया था।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
खबर अपडेट की जा रही है...