India Open:ठंड, गंदगी और अस्वस्थ माहौल, इंदिरा गांधी स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर फिर भड़कीं मिया ब्लिचफेल्ट - India Open: Mia Blichfeldt Again Criticizes The Arrangements At The Indira Gandhi Stadium

India Open:ठंड, गंदगी और अस्वस्थ माहौल, इंदिरा गांधी स्टेडियम की व्यवस्थाओं पर फिर भड़कीं मिया ब्लिचफेल्ट - India Open: Mia Blichfeldt Again Criticizes The Arrangements At The Indira Gandhi Stadium

विस्तार Follow Us

डेनमार्क की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी मिया ब्लिचफेल्ट ने एक बार फिर भारत में आयोजित इंडिया ओपन सुपर 750 के दौरान खिलाड़ियों को मिल रही सुविधाओं पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि नए वेन्यू इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में शिफ्ट होने के बावजूद हालात में कोई खास सुधार नहीं हुआ है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

स्वास्थ्य के लिए असुरक्षित माहौल

ब्लिचफेल्ट ने कहा कि स्टेडियम में हालात गंदे और अस्वस्थ हैं, जो खिलाड़ियों के लिए बिल्कुल भी पेशेवर नहीं कहे जा सकते। उनके मुताबिक, अत्यधिक ठंड के कारण खिलाड़ी दो-दो लेयर के कपड़े, जैकेट, दस्ताने और टोपी पहनकर वार्म-अप करने को मजबूर हैं। विज्ञापन विज्ञापन

वार्म-अप में आ रही दिक्कत

उन्होंने बताया कि इतनी ठंड में सही तरीके से वार्म-अप करना मुश्किल हो जाता है, जबकि खिलाड़ियों को कोर्ट पर तेज मूवमेंट और स्प्लिट्स जैसे कठिन मूव्स करने होते हैं। ब्लिचफेल्ट ने कहा कि यह एलिट खिलाड़ियों की तैयारी के लिए बिल्कुल सही माहौल नहीं है।

पिछले साल जैसी ही शिकायत

मिया ने साफ कहा कि उन्होंने पिछले साल केडी जाधव हॉल में भी इसी तरह की शिकायतें की थीं और इस साल भी स्थिति लगभग वैसी ही है। उन्होंने बताया कि वार्म-अप कोर्ट में पक्षी उड़ते नजर आए और कोर्ट पर गंदगी भी थी, जो बेहद अस्वस्थ स्थिति को दर्शाता है।

BWF से हस्तक्षेप की मांग

ब्लिचफेल्ट ने टूर्नामेंट आयोजकों, भारतीय बैडमिंटन संघ (BAI) और बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (BWF) से हस्तक्षेप करने की अपील की। उन्होंने कहा कि यह एक प्रोफेशनल खेल है और खिलाड़ियों की सेहत से समझौता नहीं होना चाहिए।

चोट और बीमारी का खतरा

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर इन हालातों में खिलाड़ी बीमार पड़ते हैं या चोटिल होते हैं तो यह पूरी तरह से अनुचित होगा। खासकर अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले इन कमियों को दूर करना बेहद जरूरी है। बता दें कि, यह पहला मौका नहीं है जब ब्लिचफेल्ट ने इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम की स्थितियों की आलोचना की। पिछली साल उन्होंने दिल्ली के प्रदूषण पर भी सवाल खड़े किए थे।

View this post on Instagram

A post shared by Mia Blichfeldt (@mia_blichfeldt)


मैच एरिना की तारीफ

हालांकि, ब्लिचफेल्ट ने मैच एरिना की तारीफ भी की। उन्होंने कहा कि स्टेडियम बड़ा और शानदार है, कोर्ट की कंडीशन अच्छी है और यह उनके खेल के अनुकूल है। उन्होंने बताया कि कोर्ट पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहा, लेकिन स्वास्थ्य से जुड़ी व्यवस्थाएं निराशाजनक हैं।

अन्य खिलाड़ियों ने भी जताई चिंता

कनाडा की मिशेल ली और थाईलैंड की पूर्व विश्व चैंपियन रत्चानोक इंतानोन ने भी ठंड और ड्राफ्ट की समस्या को लेकर चिंता जताई। इंतानोन ने कहा कि खिलाड़ियों के लिए हीटर जैसी सुविधाएं होनी चाहिए ताकि वे मैच के लिए सही तरह से तैयार हो सकें।

वर्ल्ड चैंपियनशिप से पहले बड़ी परीक्षा

भारत 17 साल बाद वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप की मेजबानी करने जा रहा है। ऐसे में खिलाड़ियों की शिकायतें आयोजकों के लिए एक चेतावनी हैं कि समय रहते व्यवस्थाओं में सुधार किया जाए, ताकि विश्व स्तरीय आयोजन में किसी तरह की आलोचना न हो।

View Original Source