India Open:लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; सात्विक-चिराग और श्रीकांत बाहर - Lakshya Sen Progress To The Quarterfinals Of India Open Satwik-chirag, Srikanth And Hs Prannoy Bow Out

India Open:लक्ष्य सेन का शानदार प्रदर्शन जारी, क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई; सात्विक-चिराग और श्रीकांत बाहर - Lakshya Sen Progress To The Quarterfinals Of India Open Satwik-chirag, Srikanth And Hs Prannoy Bow Out

विस्तार Follow Us

भारत के अनुभवी पुरुष एकल खिलाड़ी लक्ष्य सेन ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। हालांकि, सात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है। वहीं, किदांबी श्रीकांत और एसएच प्रणय भी पुरुष एकल वर्ग में अपने-अपने मुकाबले गंवा बैठे हैं।  और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

लक्ष्य ने केंटा निशिमोटा को हराया

2021 विश्व चैंपियनशिप के कांस्य पदक विजेता लक्ष्य ने लचीलापन और परिपक्वता दिखाते हुए दूसरे दौर में जापान के केंटा निशिमोटो को 21-19, 21-11 से हराया और एकल वर्ग में एकमात्र भारतीय चुनौती के रूप में उभरे। उनका सामना अब चीनी ताइपे के लिन चुन-यी से होगा जिन्होंने आयरलैंड के न्हाट गुयेन को 21-16, 21-17 से हराया। लक्ष्य को शुरुआत में दिक्कत हुई जिससे निशिमोटो को नियंत्रण करने का मौका मिला और उन्होंने 16-11 की बढ़त बना ली। लेकिन 14-18 से पीछे होने के बाद सेन ने शानदार धैर्य दिखाया, रैलियों को लंबा खींचा, अच्छा बचाव किया और अपने प्रतिद्वंद्वी से गलतियां करवाईं।

लगातार पांच अंक ने मैच का रुख बदल दिया जिससे लक्ष्य को पहले ही मौके पर गेम खत्म करने का मौका मिला। दूसरा गेम एकतरफा रहा क्योंकि लक्ष्य ने समझदारी से रणनीति में बदलाव किया और निशिमोटो को लय नहीं हासिल करने दी। लक्ष्य ने अपने मजबूत डिफेंस और सटीक शॉट चयन से 50 मिनट में मुकाबला जीत लिया। विज्ञापन विज्ञापन

जापानी जोड़ी से हारे सात्विक-चिराग

खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे सात्विक और चिराग की जोड़ी को दूसरे दौर में जापान के हिरोकी मिडोरिकावा और क्योहेई यामाशिता से 27-25, 21-23, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा। वहीं, श्रीकांत ने कड़ी टक्कर दी लेकिन फ्रांस के क्रिस्टो पोपोव से 21-14, 17-21, 21-17 से हार गए। प्रणय भी अपने प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने के बाद सिंगापुर के आठवें वरीय लोह कीन यू से 18-21, 21-19, 21-14 से हार गए।

मालविका बंसोड़ भी महिला एकल मैच में चीन की पांचवीं वरीय हान यू से 18-21 15-21 से हार गईं। महिला युगल में भी भारत की चुनौती खत्म हो गई जिसमें त्रिसा जॉली और गायत्री गोपीचंद 84 मिनट तक चले मैराथन मैच में चीन की सातवीं वरीयता प्राप्त ली यिजिंग और लुओ जुमिन की जोड़ी से 22-20 22-24 21-23 से हार गईं।

View Original Source