India Open:लक्ष्य सेन और त्रीसा-गायत्री की जोड़ी ने जीत से की शुरुआत, इंडिया ओपन के अगले दौर में जगह बनाई - Lakshya Sen, Treesha Jolly And Gayatri Gopichand Start Off With A Win In India Open Match Results And Updates
विस्तार Follow Us
राष्ट्रमंडल खेलों के विजेता लक्ष्य सेन ने हमवतन आयुष शेट्टी को हराकर इंडिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत से शुरुआत की है। वहीं, आठवीं रैंकिंग की महिला युगल जोड़ी त्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने थाईलैंड की ओर्निचा जोंगसथापोनपार्न और सुकिता सुवाचाई की जोड़ी को 42 मिनट में 21-15, 21-11 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
पुरुष एकल वर्ग में लक्ष्य ने आयुष को आसानी से 21-12, 21-15 से हराया। लक्ष्य ने बेहतर खेल दिखाया और परिस्थितियों से बेहतर ढंग से सामंजस्य बैठाने में सफल रहे। आयुष ने कुछ मौकों पर अच्छी टक्कर दी लेकिन लक्ष्य का बड़े मुकाबलों में खेलने का अनुभव उनके काम आया। लक्ष्य अगले दौर में जापान के केंता निशिमोतो से भिड़ेंगे जिन्होंने 21-6, 7-5 के स्कोर पर अपने सातवें वरीय हमवतन प्रतिद्वंद्वी कोडाई नारोका के मुकाबले से हटने पर दूसरे दौर में प्रवेश किया। विज्ञापन विज्ञापन
मिश्रित युगल वर्ग में मिली निराशामहिला युगल मुकाबले में त्रीसा और गायत्री ने पूरे मैच के दौरान दमदार खेल दिखाया। भारतीय जोड़ी ने नेट पर शानदार खेल दिखाने के अलावा स्मैश से भी काफी अंक जुटाए। थाईलैंड की जोड़ी ने दूसरे गेम में बेहतर शुरुआत की थी लेकिन त्रीसा और गायत्री वापसी करते हुए जीत दर्ज करने में सफल रहीं। मिश्रित युगल वर्ग में भारत को निराशा मिली और ध्रुव रावत तथा मनीषा के पहले ही दौर में बाहर हो गए, जबकि महिला युगल वर्ग के एक अन्य मुकाबले में प्रिया कोंजेगबाम और श्रुति मिश्रा की जोड़ी को भी हार का सामना करना पड़ा।
सात्विक-चिराग को मिला वाकओवरसात्विकसाईराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की तीसरी वरीय जोड़ी कोपहले दौर के मुकाबले में उतरना था, लेकिन अमेरिका के उनके प्रतिद्वंद्वियों चेन झी यी और प्रेस्ले स्मिथ के प्रतियोगिता से हटने पर भारत की स्टार जोड़ी ने वाकओवर मिलने पर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया। अमेरिका की यह जोड़ी पिछले हफ्ते मलयेशिया ओपन के पहले दौर में हार गई थी।