India Russia: भारत को सुपरजेट-100 और Il-114-300 विमानों का ऑफर, रूस ने तिरंगे से रंगा, क्या खरीदेगी मोदी सरकार? - russia offers india superjet-100 and il-114-300 aircraft will modi government buy it

India Russia: भारत को सुपरजेट-100 और Il-114-300 विमानों का ऑफर, रूस ने तिरंगे से रंगा, क्या खरीदेगी मोदी सरकार? - russia offers india superjet-100 and il-114-300 aircraft will modi government buy it
मॉस्को:

रूस ने भारत को सुपरजेट-100 और Il-114-300 यात्री विमानों का ऑफर दिया है। इन दोनों यात्री विमानों को रूस ने स्वदेशी तकनीक से तैयार किया है। इसके लिए रूस ने Il-114-300 विमान पर भारतीय तिरंगे झंडे की प्रतिकृति भी बनाई है। रूस का कहना है कि ये विमान भारत की एविएशन इंडस्ट्री को बूस्ट कर सकते हैं, जो अभी तक पश्चिमी देशों के विमानों के बेड़े पर निर्भर है। ऐसे में अगर भारत और रूस के बीच यात्री विमानों को लेकर डील होती है तो इससे दोनों देशों से संबंधों में बड़ा इजाफा हो सकता है।

भारत में विमानों को प्रदर्शित करेगा रूस


स्पुतनिक की रिपोर्ट के अनुसार, रूसी उद्योग और व्यापार मंत्रालय ने यूनाइटेड इंजन कॉर्पोरेशन (ODK) द्वारा बनाए गए PD-8 इंजन से लैस सुपरजेट-100 के इंटीरियर का फुटेज शेयर किया है। इस विमान में भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रंगों वाली एक खास लिवरी है और इसे जल्द ही विंग्स इंडिया 2026 में स्टैटिक प्रदर्शनी क्षेत्र में प्रदर्शित किया जाएगा। रोस्टेक के अनुसार, यूनाइटेड एयरक्राफ्ट कॉर्पोरेशन (UAC) पहली बार प्रदर्शनी में अपना नवीनतम क्षेत्रीय विमान Il-114-300 प्रदर्शित करेगा। दोनों विमान रूसी-निर्मित यात्री केबिन के साथ प्रस्तुत किए जाएंगे।

विमान का वीडियो




वीडियो में विमान का इंटीरियर दिखा


जारी किए गए वीडियो में सुपरजेट के स्टाइलिश और आरामदायक इंटीरियर को दिखाया गया है, जिसे पहले सार्वजनिक रूप से नहीं दिखाया गया था। दोनों विमान रूस के स्वदेशी इंजनों से संचालित हैं। टर्बोप्रॉप Il-114-300 TV7-117ST-01 से लैस है, जबकि सुपरजेट-100 PD-8 इंजनों से संचालित है। इस कार्यक्रम के दौरान, Il-114-300 उड़ान कार्यक्रम में भाग लेगा, जबकि सुपरजेट-100 को इसकी विशेष भारतीय-ध्वज-थीम वाली लिवरी में स्टैटिक डिस्प्ले पर प्रदर्शित किया जाएगा।

रोस्टेक ने क्या कहा


रोस्टेक ने कहा, “भारत रूस के रणनीतिक साझेदारों में से एक है। रोस्टेक ने लंबे समय से भारतीय सहयोगियों के साथ घनिष्ठ तकनीकी सहयोग विकसित किया है, जिसमें मेक इन इंडिया पहल के तहत भी शामिल है। जबकि हमारे सैन्य विमान पारंपरिक रूप से मांग में हैं, नागरिक उड्डयन में भी बड़ी संभावनाएं हैं। भारत के UDAN कार्यक्रम का लक्ष्य हवाई यात्रा को अधिक सुलभ बनाना और क्षेत्रीय हवाई अड्डों का विस्तार करना है। यह भारतीय बाजार में SJ-100 और Il-114-300 की व्यावसायिक सफलता के लिए मजबूत संभावनाएं पैदा करता है।”

View Original Source