India-us Ties:राजदूत गोर बोले- भारत दौरा करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, व्यापार समझौते पर द्विपक्षीय वार्ता जारी - India-us Ties Ambassador Sergio Gor On Prez Trump India Visit Trade Deal Bilateral Talk Continue Hindi Updates

India-us Ties:राजदूत गोर बोले- भारत दौरा करेंगे राष्ट्रपति ट्रंप, व्यापार समझौते पर द्विपक्षीय वार्ता जारी - India-us Ties Ambassador Sergio Gor On Prez Trump India Visit Trade Deal Bilateral Talk Continue Hindi Updates

विस्तार Follow Us

भारत में नए अमेरिकी राजदूत राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विश्वासपात्र माने जाते हैं। उन्होंने द्विपक्षीय संबंधों को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने दोनों देशों के बीच साझेदारी को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि आने वाले वर्षों में राष्ट्रपति ट्रंप भारत दौरा जरूर करेंगे। गोर ने दोनों देशों के बीच व्यापार समझौते की संभावनाओं पर भी सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। नए अमेरिकी राजदूत के मुताबिक ट्रेड डील को अंतिम रूप दिया जा सके, इसे लेकर भारत और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय वार्ता जारी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

गोर ने भारत आने को अपना सौभाग्य बताया
पिछले साल हुई नियुक्ति के बाद पदभार ग्रहण करने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली पहुंचे नए अमेरिकी राजदूत ने कहा, भारत अमेरिका का महत्वपूर्ण साझेदार है। मैं इस अद्भुत देश में आकर बेहद सम्मानित महसूस कर रहा हूं। उन्होंने अपनी भावी योजना के बारे में कहा, 'मेरा स्पष्ट लक्ष्य भारत-अमेरिका संबंधों को अगले स्तर पर ले जाना है।' विज्ञापन विज्ञापन
  Article Image
मोदी और ट्रंप की दोस्ती सच्ची
गोर ने दोनों देशों के शीर्ष नेतृत्व के बीच संवाद और अमेरिकी राष्ट्राध्यक्ष के सकारात्मक रवैये का संकेत भी दिया। उन्होंने कहा, 'मुझे उम्मीद है राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अगले एक-दो वर्षों में भारत का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के साथ ट्रंप की दोस्ती सच्ची है।'

ये भी पढ़ें- India-US Ties: तल्ख द्विपक्षीय संबंध के बीच नए राजदूत सर्जियो गोर दिल्ली पहुंचे, कहा- भविष्य में बेहतरीन अवसर

व्यापार समझौते का भरोसा बरकरार, मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ेंगे
अमेरिकी राजदूत के मुताबिक भारत-अमेरिका व्यापार समझौते को लेकर दोनों पक्षों की सक्रिय बातचीत जारी है। भारत अमेरिका के नेतृत्व वाली पहल- पैक्स सिलिका का हिस्सा जरूर बनेगा। सच्चे दोस्त अपने मतभेदों को भुलाकर आगे बढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें- US: 'भारत सभ्यताओं का देश, हमारा अहम साझेदार', सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह में ट्रंप ने भारत की तारीफ की

सर्जियो गोर का रूख सकारात्मक दिखा

अमेरिकी दूतावास में पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया को संबोधित करते समय नए राजदूत सर्जियो गोर काफी सकारात्मक भी दिखे। उन्होंने दोनों देशों के रिश्तों के अन्य पहलुओं पर कहा, ''

अन्य वीडियो
विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking stories from India News and more headlines in Hindi.

View Original Source