दुश्मन भारत में धर्म के नाम पर फूट डालने की कोशिश कर रहा ... वेस्टर्न आर्मी कमांडर ने पाकिस्तान को लेकर किया आगाह - indian army western commander manoj kumar katiyar pakistan is trying to create divisions in our country in the name of religion
भारतीय सेना के वेस्टर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल मनोज कुमार कटियार ने आगाह करते हुए कहा कि दुश्मन (पाकिस्तान) की एक साजिश हमारे देश में धर्म के नाम पर फूट डालने की भी है। वेस्टर्न कमांड की इन्वेस्टिचर सेरेमनी (अलंकरण समारोह) में उन्होंने सैनिकों और सेना के अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें दुश्मन की किसी भी साजिश को नाकाम करने के लिए तैयारी जारी रखनी है।
लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि दुश्मन की एक साजिश हमारे देश में धर्म के नाम पर फूट डालने की भी है। उनके लीडर्स टू नेशन थ्योरी की बात करते हैं रिलिजन के नाम पर देश के बंटवारे को सही बताते हैं। कटियार ने कहा कि जरूरी है कि हम सावधान रहें। हमारी सेना में देश के कोने-कोने से आए लोग हैं, हर धर्म और हर जाति के सैनिक हैं।
ईश्वर अल्ला तेरे नाम...
हम विविधता में एकता की मिसाल हैं। हमें अपनी इस विशेषता को कायम रखना है। आर्मी कमांडर ने कहा कि आर्मी कैंट में हमारे सर्व धर्म स्थल हैं जहां मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे और चर्च एक ही प्रांगण में होते हैं। हमको ये सीख देते हैं कि ईश्वर अल्ला तेरे नाम। हमें अपने इस सेक्युलर करेक्टर को कायम रखना है।
उन्होंने कहा कि यह वह अहम विशेषता है जो हम को मजबूत बनाती है और दूसरों से बेहतर बनाती है। उन्होंने कहा कि मेरा ये विश्वास है सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान है क्योंकि यहां पर मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना।
पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व चाहता है कि लड़ाई का माहौल बना रहे
वेस्टर्न आर्मी कमांडर ने कहा कि पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध मैत्रीपूर्ण नहीं हो पाए हैं। हमारे अथक प्रयासों के बावजूद क्योंकि पाकिस्तान का शीर्ष नेतृत्व, जो हमेशा से ही उसके सेना के हाथ रहा है, वो चाहता है कि दोनों देशों के बीच लड़ाई का माहौल बना रहे। अगर शांति होगी या दोस्ती होगी तो पाकिस्तान की सेना की अहमियत कम हो जाएगी।
लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि पाकिस्तान के मकसद लड़ाई के हालात को बनाकर रखना है लेकिन लड़ाई करने की ना तो पाकिस्तान में हिम्मत है और ना ही उसके पास उतनी ताकत है। पाकिस्तान सिर्फ आतंकवादी हरकतों के जरिए हमें नुकसान पहुंचाना चाहता है।
ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को बहुत तगड़ा सबक सिखाया
ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए लेफ्टिनेंट जनरल कटियार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में हमने पाकिस्तान को बहुत तगड़ा सबक सिखाया है। उनके आतंकवादी ठिकानों को बर्बाद किया,उसकी पोस्ट उसके एयरबेस को नष्ट किया। उन्होंने कहा कि हमें आशा है कि पाकिस्तानी इससे सीख लेकर आगे कोई आतंकी कार्रवाई नहीं करेगा लेकिन हमें तैयार रहने की जरूरत है।
पाकिस्तान की मिलिट्री लीडरशिप अपने देश की समस्याओं से ध्यान हटाने के लिए या फिर खुद के स्वार्थ के लिए फिर से कोई दुस्साहस कर सकता है। इसलिए तैयारी जारी रखनी है और पहले से ज्यादा क्योंकि इस बार लड़ाई शायद सीमित न हो। हर क्षेत्र में हर स्तर पर हमें लड़ाई के लिए तैयार रहना है।