Indian Railways Good News: अब ट्रेन नहीं, रॉकेट दौड़ेंगे! 549 ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, 122 नई ट्रेनें शुरू
Hindi Gallery Hindi Indian Railways Good News Speed Increased For 549 Trains 122 New Trains Started 8264152 Indian Railways Good News: अब ट्रेन नहीं, रॉकेट दौड़ेंगे! 549 ट्रेनों की बढ़ाई गई स्पीड, 122 नई ट्रेनें शुरू
Indian Railways: भारतीय रेलवे ने टाइम टेबल 2026 के तहत यात्रियों को बड़ी राहत दी है. नए टाइम टेबल में 549 ट्रेनों की गति बढ़ाई गई है, जिससे कई रूटों पर यात्रा समय कम होगा. इसके साथ ही रेलवे ने 122 नई ट्रेनों की शुरुआत करने का फैसला किया है, जिससे कनेक्टिविटी और सुविधाएं बेहतर होंगी.
Last updated on - January 11, 2026 4:32 PM IST
By Tanuja Joshi
Follow Us
1/8
टाइम टेबल 2026 से यात्रियों को बड़ी राहत
भारतीय रेलवे ने टाइम टेबल 2026 लागू कर यात्रियों को बड़ी सुविधा दी है. इस नए शेड्यूल के तहत ट्रेनों की स्पीड बढ़ाने और नई सेवाएं शुरू करने पर खास फोकस किया गया है, जिससे सफर तेज और भरोसेमंद बनेगा.
People are also watching
2/8
549 ट्रेनों की स्पीड बढ़ने से घटेगा यात्रा समय
'TAG 2026' योजना के तहत देशभर में 549 ट्रेनों की रफ्तार बढ़ाई गई है. इसका सीधा फायदा यात्रियों को मिलेगा, क्योंकि कई रूटों पर अब ट्रेनें पहले के मुकाबले काफी कम समय में गंतव्य तक पहुंचेंगी.
3/8
एक घंटे तक की समय बचत संभव
रेलवे के मुताबिक, स्पीड बढ़ने से 376 ट्रेनों का सफर 5 से 15 मिनट, 105 ट्रेनों का 16 से 30 मिनट, जबकि 20 ट्रेनों का सफर एक घंटे या उससे ज्यादा कम हो जाएगा, जो बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
4/8
122 नई ट्रेनों से कनेक्टिविटी होगी मजबूत
नए टाइम टेबल के तहत 122 नई ट्रेनों को शामिल किया गया है. इनमें मेल-एक्सप्रेस, वंदे भारत, अमृत भारत और राजधानी जैसी ट्रेनें हैं, जो दूर-दराज और व्यस्त रूट्स पर बेहतर रेल संपर्क सुनिश्चित करेंगी.
5/8
वंदे भारत और अमृत भारत पर खास जोर
नई ट्रेनों में 28 वंदे भारत और 26 अमृत भारत ट्रेनें शामिल हैं. ये ट्रेनें सेमी-हाई-स्पीड सुविधाओं से लैस हैं और आधुनिक रेलवे सिस्टम की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही हैं.
6/8
अलग-अलग जोनों में असमान लेकिन असरदार बदलाव
रेलवे के लगभग सभी जोनों में बदलाव किए गए हैं. साउथ वेस्टर्न, नॉर्थ वेस्टर्न और वेस्टर्न रेलवे जैसे जोनों में सबसे ज्यादा ट्रेनों की स्पीड बढ़ी है, जिससे इन क्षेत्रों में यात्रा अनुभव बेहतर होगा.
7/8
रूट एक्सटेंशन और फेरे बढ़ाने पर भी काम
'TAG 2026' केवल नई ट्रेनें जोड़ने तक सीमित नहीं है. इसके तहत कई ट्रेनों के रूट बढ़ाए गए हैं, फेरे बढ़ाए गए हैं और कुछ ट्रेनों को सुपरफास्ट श्रेणी में शामिल किया गया है.
8/8
भीड़भाड़ वाले रूट्स पर खास रणनीति
रेलवे ने सबसे ज्यादा भीड़ वाले रूट्स को प्राथमिकता दी है। स्पीड बढ़ोतरी और नई ट्रेनों की योजना इस तरह बनाई गई है कि भीड़ कम हो, समय की बचत हो और यात्रियों को आरामदायक सफर मिले.