क्या होता है ट्रांजिट वीजा?:जर्मनी से अन्य देशों की यात्रा में भारतीयों को मिली ये छूट, जानें कैसे फायदेमंद - Indians Traveling From Germany To Other Countries No Longer Need A Transit Visa Informed Vikram Mistry

क्या होता है ट्रांजिट वीजा?:जर्मनी से अन्य देशों की यात्रा में भारतीयों को मिली ये छूट, जानें कैसे फायदेमंद - Indians Traveling From Germany To Other Countries No Longer Need A Transit Visa Informed Vikram Mistry

भारत और जर्मनी ने अपने द्विपक्षीय संबंधों के नए अध्याय की ओर कदम बढ़ाया है। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिश्री ने कहा कि भारत और जर्मनी ने सिद्धांत रूप में तय किया है कि भारतीय नागरिकों को जर्मनी से अन्य देशों की यात्रा में अलग ट्रांजिट वीजा की जरूरत नहीं होगी। इससे यात्रियों को समय और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। मिश्री ने कहा कि दोनों देशों के बीच उठाए गए इस कदम से भारतीय यात्रियों को विदेश यात्रा में आसानी होगी। फिलहाल, यह फैसला सिर्फ सिद्धांत में तय किया गया है और इसे लागू करने के लिए आगे की औपचारिक प्रक्रियाएं पूरी करनी होंगी।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

मामले में सरकार का मानना है कि अगर यह व्यवस्था लागू हो जाती है तो इससे भारतीय यात्रियों का समय बचेगा और यात्रा अधिक सुविधाजनक होगी। इसके अलावा, यह दोनों देशों के बीच कूटनीतिक और व्यापारिक संबंधों को भी मजबूत करेगा। विदेश सचिव ने यह भी बताया कि दोनों देशों की सरकारें जल्द ही इस प्रक्रिया को अंतिम रूप देने पर काम कर रही हैं।

विज्ञापन विज्ञापन

खबर अपडेट की जा रही है..

 

View Original Source