Indore:इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 20 वीं मौत, उल्टी-दस्त के कारण अस्पताल में भर्ती थी महिला - Indore: 20th Death Due To Contaminated Water In Indore's Bhagirathpura; Woman Was Hospitalized Due To Vomiting

Indore:इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से 20 वीं मौत, उल्टी-दस्त के कारण अस्पताल में भर्ती थी महिला - Indore: 20th Death Due To Contaminated Water In Indore's Bhagirathpura; Woman Was Hospitalized Due To Vomiting

विस्तार Follow Us

इंदौर में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रविवार रात को नयापुरा बस्ती में रहने वाली एक महिला ने दम तोड़ दिया। उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद महिला को अस्पताल में भर्ती किया गया था, हालांकि डाॅक्टरों ने महिला की मौत को दूषित पानी की वजह नहीं माना, क्योंकि वह पहले से दूसरी बीमारियों से पीडि़त थी। इसे मिलाकर भागीरथपुरा में मौतों का आंकड़ा 20 हो चुका है। मृतकों में महिलाएं ज्यादा है,जबकि एक नवजात की भी मौत हो चुकी है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

 

महिला का नाम 56 वर्षीय कमला बाई है। उसे 1 जनवरी के बाद से उल्टी-दस्त हो रहे थे। क्लिनिक पर डाॅक्टरों को बताने के बावजूद महिला की तबीयत ठीक नहीं होने पर उन्हें 7 जनवरी को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। कमला औरर उसका पति एक माह पहले किराए के मकान में क्षेत्र में रहने आए थे। दोनों मजदूरी करते है। तबीयत खराब होने के बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किया गया था। इलाज कर रहे डाॅक्टरों ने बताया कि कमला पहले से ही किडनी की बीमारी से पीडि़त थी। उसे डायलिसिस की सलाह भी दी गई थी, लेकिन परिजनों ने नहीं कराया।

विज्ञापन विज्ञापन

 

तेरह मरीज अब भी आईसीयू में

भागीरथपुरा में डायरिया के कारण अभी भी आईसीयू में 13 मरीज भर्ती है। इसके अलावा 42 मरीजों का भी अलग-अलग अस्पतालों में इलाज जारी है। अब तक कुल 427 मरीजों को अस्पताल में भर्ती किया गया था। जिनमें से 385 डिस्चार्ज हो गए। अभी भी बस्ती के आयुष्मान क्लिनिक में 24 घंटे डाॅक्टर तैनात रखे गए है और दो एम्बुलैंस बस्ती में खड़ी की गई है।

View Original Source