Indore ड्रग्स पार्टी: अबान शकील ने खोले राज, रतलाम फार्म हाउस में पार्टी और ‘आंटी’ नेटवर्क की एंट्री - drugs party scandal, aban shakeel reveals innovative secrets, including the party at a ratlam farmhouse and the entry of the 'auntie' network

Indore ड्रग्स पार्टी: अबान शकील ने खोले राज, रतलाम फार्म हाउस में पार्टी और ‘आंटी’ नेटवर्क की एंट्री - drugs party scandal, aban shakeel reveals innovative secrets, including the party at a ratlam farmhouse and the entry of the 'auntie' network
इंदौर:

मध्य प्रदेश के इंदौर में कनाड़िया पुलिस ने ड्रग्स पार्टी मामले में भोपाल निवासी बिल्डर अबान शकील की गिरफ्तारी के बाद कई नए खुलासे किए हैं। पुलिस ने बताया कि अबान शकील को फीनिक्स मॉल के सामने अपनी थार गाड़ी में साढ़े पांच ग्राम एमडी ड्रग्स के साथ पकड़ा गया था। एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर उससे पूछताछ की गई जिसमें उसने वैभव शर्मा उर्फ ‘बाबा’ नाम के युवक का नाम बताया। इसके बाद वैभव शर्मा और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया गया, जिनके कब्जे से कुल 10.5 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद हुई। फिलहाल चार आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और पूछताछ जारी है।

31 दिसंबर की पार्टी में एमडी ड्रग्स का इस्तेमाल


जांच के दौरान पुलिस ने पता लगाया कि आरोपियों ने गिरफ्तारी से पहले रतलाम स्थित एक फार्म हाउस में पार्टी की थी। यह फार्म हाउस दानिश नामक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जहां ड्रग्स का इस्तेमाल हुआ। पुलिस अब फार्म हाउस संचालक की तलाश में जुटी हुई है। इसके साथ ही युवतियों के मोबाइल फोन से इस पार्टी के वीडियो भी बरामद हुए हैं। इनमें 31 दिसंबर को इंदौर में हुई पार्टी के दौरान एमडी ड्रग्स के इस्तेमाल की जानकारी सामने आई, जिसमें अबान शकील, वैभव शर्मा और अन्य युवतियां नजर आईं।
Navbharat Timesदेश में किन्नरों के धर्मांतरण का पहला केस! हिंदू किन्नर की मौत के बाद साथी 'किन्नर रानी' के गंभीर आरोप

रतलाम से जुड़े तार, पुलिस को आरोपी की तलाश


एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पूरे मामले की जांच तेजी से चल रही है और रतलाम में भी एक अन्य पार्टी का पता चला है, जहां एक और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। पुलिस साइबर फॉरेंसिक लैब के माध्यम से मोबाइल डेटा रिकवर कर रही है और सभी रेफरेंस और इनपुट की सत्यता की जांच की जा रही है। जांच के दौरान नए नाम और नेटवर्क की जानकारी सामने आ रही है, जिसे पुलिस धीरे-धीरे जोड़ रही है।

View Original Source