Indore:इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से महिला की मौत, दो दिन पहले किया था अस्पताल में भर्ती - Indore: Woman Dies Due To Contaminated Water In Indore's Bhagirathpura, Hospitalized Two Days Ago

Indore:इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से महिला की मौत, दो दिन पहले किया था अस्पताल में भर्ती - Indore: Woman Dies Due To Contaminated Water In Indore's Bhagirathpura, Hospitalized Two Days Ago

विस्तार Follow Us

इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी से मौतों का सिलसिला अभी भी नहीं रुक रहा है। शनिवार को एक महिला की मौत हो गई। तबीयत खराब होने के कारण गुरुवार को महिला को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया था। महिला का नाम सुनीता वर्मा पति सतीश है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

दूषित पानी पीने के बाद महिला की किडनी खराब हो गई थी। महिला के बेटे विकास के अनुसार महिला को पहले उल्टी और दस्त की शिकायत हुई थी। डॉक्टरों से उसका इलाज कराया, लेकिन आराम नहीं मिला। बाद में अस्पताल में दिखाया तो डॉक्टरों ने किडनी डैमेज होने की बात बताई। रविवार को महिला का पोस्टमार्टम किया जाएगा, ताकि मौत का कारण पता चल सके। अब तक भागीरथपुरा में दूषित पानी से 19 मौतें हो चुकी हैं। इनमें ज्यादातर महिलाएं व एक नवजात बच्चा भी है।

विज्ञापन विज्ञापन
 

45 मरीज अभी भी हैं भर्ती

भागीरथपुरा में अब तक 400 से ज्यादा मरीजों का स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों में उपचार किया है। इसके अलावा कई मरीजों ने निजी अस्पतालों में भी भर्ती होकर इलाज कराया है। अभी भी अस्पताल में 45 मरीज भर्ती हैं। 11 मरीजों की स्थिति गंभीर है और वे आईसीयू में हैं। तीन मरीजों को किडनी खराब होने की समस्या है। इसके अलावा चार मरीज वेंटिलेटर पर हैं। चारों मरीज ज्यादा उम्र के हैं और वे दूसरी बीमारियों से भी ग्रस्त हैं।

आज कांग्रेस की न्याय यात्रा

कांग्रेस इंदौर में रविवार को न्याय यात्रा निकालेगी। शहर के सभी वार्डों में कांग्रेस कार्यकर्ता दूषित पानी से मृत लोगों के लिए न्याय करने और जिम्मेदारों के इस्तीफे की मांग करेंगे। यात्रा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार सहित अन्य नेता शामिल होंगे।

View Original Source