Indore News:इंदौर में चाइनीज मांझे का कहर, किसी के गले में 8 टांके तो किसी का चेहरा कटा - Indore News: Four Injured By Banned Chinese Manjha In Separate Incidents Across Indore

Indore News:इंदौर में चाइनीज मांझे का कहर, किसी के गले में 8 टांके तो किसी का चेहरा कटा - Indore News: Four Injured By Banned Chinese Manjha In Separate Incidents Across Indore

विस्तार Follow Us

इंदौर शहर में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में महज कुछ ही घंटों के भीतर चार लोग इस जानलेवा डोर की चपेट में आ गए। इन हादसों में घायल हुए लोगों को गंभीर अवस्था में अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जहां किसी के गले पर गहरे घाव आए हैं तो किसी का चेहरा बुरी तरह कट गया है। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

भंवरकुआं क्षेत्र में बाइक सवार युवक का गला कटा
पहली हृदयविदारक घटना भंवरकुआं थाना क्षेत्र के अंतर्गत तीन इमली इलाके में घटित हुई। यहां चांदमारी ईंट भट्टा निवासी हेमराज पिता रविंद्र चौरसिया अपनी बाइक से मांगलिया स्थित अपने रिश्तेदारों के घर जा रहे थे। हेमराज एक पेट्रोल पंप पर कार्यरत हैं और ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक उनके गले में पतंग की डोर फंस गई। मांझा इतना धारदार था कि पलक झपकते ही उनका गला कट गया और सड़क पर खून का फव्वारा फूट पड़ा। वहां मौजूद राहगीरों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तुरंत नजदीकी निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है। विज्ञापन विज्ञापन

परदेशीपुरा और जूनी इंदौर में भी हुए हादसे
चाइनीज मांझे से जुड़ा दूसरा हादसा परदेशीपुरा क्षेत्र में सामने आया। नंदानगर के रहने वाले महेश सोनी जब अपने काम से जा रहे थे, तभी वे मांझे की चपेट में आ गए। उनके गले में गंभीर चोट आई है और उन्हें भी इलाज के लिए निजी अस्पताल ले जाया गया है। इसके अलावा तीसरी घटना जूनी इंदौर ब्रिज पर हुई। तिल्लौर निवासी प्रेम भंडारी, जो दूध वितरण का कार्य करते हैं, अपनी बाइक से जा रहे थे तभी अचानक उनके सामने डोर आ गई। खुद को बचाने की कोशिश में प्रेम के गले के पास गहरा घाव हो गया। डॉक्टरों के मुताबिक उनके घाव पर 8 टांके लगाने पड़े हैं।

पतंग खरीदने जा रहे किशोर का चेहरा हुआ क्षत-विक्षत
चौथी घटना रामानंद नगर इलाके की है, जहां माधव पिता घनश्याम वसुनिया नामक युवक हादसे का शिकार हुआ। माधव स्वयं पतंग खरीदने के लिए बाजार जा रहा था, तभी सामने से आ रही चाइनीज डोर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। उसने बचने का प्रयास किया लेकिन डोर उसके चेहरे पर लग गई, जिससे उसकी दाढ़ी वाला हिस्सा बुरी तरह कट गया। घायल को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे करीब 10 टांके आए। प्राथमिक उपचार के बाद परिजन उसे बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पताल ले गए।

View Original Source