Indore News:मुख्यमंत्री मोहन यादव बोले- कांग्रेस ने आपदा में अवसर खोजकर लाशों पर राजनीति की - Indore News: Chief Minister Mohan Yadav Said – Congress Found Opportunity In The Disaster And Did Politics Ove
विस्तार Follow Us
इंदौर में नर्मदा के चौथे चरण के तहत होने वाले 800 करोड़ के कामों का भूमिपूजन बुधवार को मुख्यमंत्री की मौजूदगी में इंदौर में हुआ। स्थानीय लता मंगेशकर सभागृह में आयोजित कार्यक्रम में इस मौके पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि मन में भागीरथपुरा की घटना की पीड़ा है। हमारे लिए कष्ट के क्षण थे। हमने जो बन पड़ा, वह सबकुछ करने का प्रयास किया। इंदौर में आगे बढ़ने की ताकत भी है। इंदौर देश में सबसे तेज गति से बढ़ने वाला शहर है। विकास के मामले में इंदौर पूरे प्रदेश का आकर्षण है। हर जिला इंदौर बनना चाहता है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस के लोग राजनीति में आपदा में अवसर खोज रहे हैं। कांग्रेस लाशों पर राजनीति करेगी तो इंदौरवासी बर्दाश्त नहीं करेंगे। सकारात्मक विरोध होना चाहिए, लेकिन बात निकली तो फिर दूर तक जाएगी। कांग्रेस पर इतने पाप हैं कि सिर के बाल कम पड़ जाएं। इंदौर के पानी को मालवा तक लाने की ताकत भाजपा में थी। 56 लाख हेक्टेयर सिंचाई का रकबा हमारे शासनकाल में रहा। मध्य प्रदेश नदियों का मायका है। इंदौर की पहचान शहरवासियों के हौसले से है। इंदौर किसी का मोहताज नहीं है। इसका विकास अनवरत जारी रहेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि जब मैंने होश संभाला था तो इंदौर में नर्मदा आंदोलन चल रहा था। 1966 में इंदौर में अकाल पड़ा। बिलावली और यशवंत सागर तालाब ही एकमात्र स्रोत थे। इंदौर खाली होने लगा था। तब नर्मदा इंदौर में लाने की बात उठी। तब इंदौर में बड़ा जन आंदोलन चला। नर्मदा को लाने में ताकत लगी। इस कारण उस पानी का महत्व समझना चाहिए। एशिया का सबसे महंगा पानी इंदौर में मिलता है। नर्मदा नहीं होती तो आज इंदौर नहीं होता।
उन्होंने कहा कि चुनौतियां हमेशा आती हैं। उनसे जूझने की शक्ति भी होनी चाहिए। एक-दूसरे की बुराई करने से चुनौतियों से निपटा नहीं जा सकता। भाजपा ने इंदौर शहर को क्या दिया, यह जनता जानती है। एक घटना को लेकर विपक्ष शहर की जनता की बदनामी कर रहा है। सफाईकर्मियों का अपमान कर रहा है। इंदौर नंबर वन था और हमेशा रहेगा।
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट ने कहा कि इंदौर में पिछले दिनों एक विपत्ति सामने आई। हम सब मिलकर उसका सामना कर रहे हैं। अब इंदौर मजबूती से फिर आगे बढ़ने के लिए तैयार है।मेयर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि बीते दिनों इंदौर की एक बस्ती पर संकट आया। इससे हमें सबक भी मिला है और हमें बस्ती में हुई मौतों का दुख भी है। अब हमारा इंदौर नई ऊर्जा और संकल्प के साथ आगे बढ़ने के लिए तैयार है। नर्मदा के चौथे चरण का काम भविष्य के इंदौर के लिए जरूरी है। इंदौर में कुछ लोगों ने आपदा में अवसर खोजा और विपक्ष ने इंदौर के लिए कहा कि फर्जीवाड़े से स्वच्छता में इंदौर नंबर वन आया। विपक्ष ने इंदौर का अपमान किया।
विधायक मधु वर्मा ने कहा कि इंदौर के विकास में नर्मदा के चरणों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। आने वाले 20 वर्षों के लिए इंदौर में पानी की चिंता चौथे चरण के कारण खत्म हो जाएगी। वर्मा ने कहा कि इंदौर में करोड़ों के काम हो रहे हैं। प्रदेश सरकार विकास पर दिल खोलकर खर्च कर रही है।