Indore News:सोना हुआ मंहगा, बढ़ गई चेन स्नेचिंग की घटनाएं, अन्नपूर्णा क्षेत्र में महिला की चेन खींची - Indore News: Gold Becomes Expensive, Incidents Of Chain Snatching Increase, Woman's Chain Snatched In Annapurn

Indore News:सोना हुआ मंहगा, बढ़ गई चेन स्नेचिंग की घटनाएं, अन्नपूर्णा क्षेत्र में महिला की चेन खींची - Indore News: Gold Becomes Expensive, Incidents Of Chain Snatching Increase, Woman's Chain Snatched In Annapurn

विस्तार Follow Us

इंदौर के अन्नपूर्णा क्षेत्र में आए दिन महिलाओं के गले से चेन चुराने की घटनाएं हो रही हैं। इंदौर में सोना 1.40 लाख रुपये तोला हो गया है और बदमाश सोने की चेन पहनने वाली महिलाओं को ज्यादा शिकार बना रहे हैं।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 

मंगलवार को दिनदहाड़े एक बाइक सवार युवक ने एक महिला के गले से सोने की चेन खींच ली और फरार हो गया। उसे भागते हुए कॉलोनी के अन्य लोगों ने भी देखा, लेकिन वह तेजी से बाइक चलाकर भाग गया। महिला ने चेन चोरी की शिकायत अन्नपूर्णा थाने पर की है।

विज्ञापन विज्ञापन
 

फरियादी महिला अंजलि राव ने बताया कि वे अपने निर्माणाधीन मकान पर अपनी बहन के साथ जा रही थीं। तभी काले रंग की बाइक पर पीछे से एक युवक आया और उसने गले पर झपट्टा मारा और पलक झपकते ही चेन खींच ली। 18 ग्राम वजनी चेन को उसने जेब में रखा और फिर गोपुर चौराहे की तरफ भाग गया। दिन में हुई इस घटना को लेकर रहवासी भी डरे हुए हैं। उनका कहना है कि कॉलोनी की सर्विस रोड सुनसान रहती है। यहां अक्सर इस तरह की वारदात होती है।

 

सफेद रुमाल से चेहरा छुपाया, फिर हेलमेट लगाई

बदमाश कॉलोनी में लगे कुछ सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है। वह सफेद रुमाल से चेहरा छुपाए हुए था और फिर हेलमेट लगाई थी। नीले रंग की पेंट और हरे रंग का जैकेट पहने हुए था। जिस समय वह गली में आया तब अन्य महिलाएं भी गली में थीं। सात सेकंड में वह चेन खींच कर भाग गया।

View Original Source