Indore News:इंदौर में ठंड से राहत, पश्चिमी विक्षोभ के गुजरते ही दिखेगा ठंड का असली रौद्र रूप - Indore News Madhya Pradesh Cold Wave Alert And Weather Update For Next Three Days
विस्तार Follow Us
मध्यप्रदेश के अधिकांश हिस्सों में इन दिनों कड़ाके की ठंड और शीतलहर का जबरदस्त प्रभाव देखा जा रहा है। प्रदेश के कई जिले वर्तमान में शीतलहर की चपेट में हैं और मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए भी अलर्ट जारी किया है। सुबह के समय प्रदेश के 20 से अधिक जिले घने कोहरे की चादर में लिपटे नजर आ रहे हैं, जिससे जनजीवन काफी प्रभावित हुआ है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में दिन के समय खिली धूप ने लोगों को हल्की राहत दी है और तापमान को बहुत नीचे गिरने से रोकने में मदद की है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
यह भी पढ़ें...
Indore News: दो साल पहले बेटा खोया, अब पिता की चाइनीज मांझे से मौत, एक छात्र भी गंभीर
विज्ञापन
विज्ञापन
पश्चिमी विक्षोभ के बाद बढ़ेगी ठिठुरन
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अगले दो दिनों तक दिन और रात के तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी रहेगी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वर्तमान में उत्तरी भारत में एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है। जैसे ही यह सिस्टम आगे बढ़ेगा, वैसे ही प्रदेश में कड़ाके की ठंड का नया दौर शुरू हो जाएगा। इंदौर की बात करें तो यहां फिलहाल ठंड का असर तुलनात्मक रूप से कम है, जहां दिन का अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री और रात का न्यूनतम पारा 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किया जा रहा है।
जेट स्ट्रीम हवाओं का प्रभाव
मौसम विज्ञान केंद्र की वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक उत्तर-पश्चिम भारत के ऊपर समुद्र तल से 12.6 किलोमीटर की ऊंचाई पर अत्यधिक तीव्र गति से जेट स्ट्रीम हवाएं चल रही हैं। इन हवाओं की गति लगभग 252 किलोमीटर प्रति घंटा आंकी गई है, जिसका सीधा असर मध्यप्रदेश के मौसम पर पड़ रहा है। विशेषकर राज्य का उत्तरी हिस्सा इन सर्द हवाओं के कारण बुरी तरह कांप रहा है। अगले 72 घंटों के बाद तापमान में और अधिक गिरावट दर्ज होने की संभावना जताई गई है।
रेल यातायात पर कोहरे की मार
घने कोहरे के कारण परिवहन सेवाओं, विशेषकर रेल यातायात पर गहरा असर पड़ा है। दिल्ली की ओर से मध्यप्रदेश आने वाली प्रमुख ट्रेनें अपने निर्धारित समय से काफी देरी से चल रही हैं। मालवा एक्सप्रेस, पंजाब मेल और जन शताब्दी जैसी महत्वपूर्ण गाड़ियां प्रतिदिन घंटों की देरी से गंतव्य तक पहुँच रही हैं। रिपोर्ट के अनुसार मालवा एक्सप्रेस भोपाल में 5 से 6 घंटे की देरी से आ रही है, जिससे यात्रियों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को भी ट्रेनों की आवाजाही पर कोहरे का व्यापक असर देखा गया।