Indore News:नो एंट्री तोड़ने वालों पर सख्ती, इंदौर में लगेंगे मूवेबल व्हीकल बैरियर - Indore News: Traffic Police To Install Movable Vehicle Barriers For No Entry Violations

Indore News:नो एंट्री तोड़ने वालों पर सख्ती, इंदौर में लगेंगे मूवेबल व्हीकल बैरियर - Indore News: Traffic Police To Install Movable Vehicle Barriers For No Entry Violations

विस्तार Follow Us

इंदौर यातायात पुलिस अब नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों पर नियंत्रण के लिए अत्याधुनिक तकनीक का सहारा लेने जा रही है। शहर में नो एंट्री नियमों का उल्लंघन कर प्रवेश करने वाले भारी वाहनों को रोकने के लिए जल्द ही ‘मूवेबल व्हीकल बैरियर’ या ‘व्हीकल अरेस्टर’ को यातायात पुलिस के उपकरण बेड़े में शामिल किया जाएगा।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

यह भी पढ़ें 
गंदे पानी के कहर के बीच आयुर्वेद का सहारा, घर-घर बांटी जा रही दवाएं विज्ञापन विज्ञापन

देश में पहली बार होगा उपयोग
बीते दिनों टायर किलर को शामिल करने के बाद अब मूवेबल व्हीकल बैरियर को भी संसाधनों में जोड़ा जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंदौर यातायात पुलिस इस आधुनिक उपकरण को अपनाने वाला देश का पहला यातायात विभाग होगा। इसके लिए विभागीय स्तर पर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

दो हफ्ते में जनता को मिलेगा ट्रैफिक पुलिस का ऐप
यातायात पुलिस ने जानकारी दी है कि अगले दो हफ्तों में विभाग का नया मोबाइल ऐप भी जनता को समर्पित किया जाएगा। इस ऐप के जरिए नागरिकों को ट्रैफिक नियमों, सूचनाओं और अन्य सुविधाओं का लाभ मिलेगा।

नो एंट्री में भारी वाहनों पर रहेगी सख्ती
मूवेबल व्हीकल बैरियर का मुख्य उपयोग तय समय के अलावा नो एंट्री पॉइंट से शहर में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे भारी वाहनों को रोकने के लिए किया जाएगा। यह एक पोर्टेबल और अस्थायी अवरोधक होता है, जिसे जरूरत के अनुसार सड़क पर लगाया जा सकता है। यह मॉड्यूलर सेक्शन से बना होता है और यातायात को नियंत्रित करने में सहायक रहेगा।

10-10 मीटर सड़क कवर करने की तैयारी
फिलहाल यातायात पुलिस ऐसे मूवेबल व्हीकल बैरियर खरीदने की तैयारी में है, जो एक बार में 10-10 मीटर की दो सड़कों को कवर करने की क्षमता रखते हों। इससे नो एंट्री पॉइंट पर पुलिस को भारी वाहनों को रोकने में और मजबूती मिलेगी।

34 नो एंट्री पॉइंट पर तैनात है बल
गौरतलब है कि पिछले चार महीनों से इंदौर में नो एंट्री को लेकर यातायात पुलिस बेहद सख्त है। शहर में कुल 34 नो एंट्री पॉइंट हैं, जिनमें से 19 मुख्य हैं। यहां तीन शिफ्ट में प्रतिदिन करीब 170 पुलिसकर्मियों की तैनाती रहती है। बिना अनुमति कोई भी भारी वाहन तय समय के अलावा शहर में प्रवेश नहीं कर सकता और इसके लिए डीसीपी ट्रैफिक से अनुमति लेना अनिवार्य है।

View Original Source