Indore News:इंदौर में जल संकट! भागीरथपुरा में सड़क खुदी, नहीं पहुंच रहे हैं पानी के टैंकर - Indore Water Hearing Bhagirathpura Road Excavation Tanker Delay
विस्तार Follow Us
भागीरथपुरा में मंगलवार को पानी की टंकी पर जल समस्याओं की सुनवाई हुई। शिकायत दर्ज कराने कम लोग पहुंचे थे। टंकी पर पहुंचे निवासियों ने बताया कि पानी की लाइन बदलने के लिए सड़क कई जगह खोदी गई है। इसी कारण पानी के टैंकर समय पर नहीं आ रहे हैं और उन्हें जल संकट का सामना करना पड़ रहा है।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
निगम के अफसरों ने बताया कि अधिकांश गलियों में पानी की नई लाइन बिछा दी गई है। अब टेस्टिंग के बाद सड़क को समतल किया जाएगा। गांधीहाल पानी की टंकी पर पांच लोग ही अपनी समस्याएं लेकर आए। समीप की एक बस्ती के लोग गंदे पानी की समस्या लेकर पहुंचे, जिस पर कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि बस्ती में नए पाइप डालने का प्रस्ताव तैयार है।
विज्ञापन
विज्ञापन
ये भी पढ़ें: MP Cabinet: ग्वालियर-उज्जैन वाहन मेले में आधी फीस, स्पेस नीति और शिक्षको के चतुर्थ क्रमोन्नत वेतनमान को मंजूरी
इसके साथ ही भागीरथपुरा बस्ती में घर-घर जाकर खून, ब्लड प्रेशर और शुगर की जांच भी की जा रही है। इलाके में अभी भी नए मरीज सामने आ रहे हैं। फिलहाल बस्ती में 33 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं, जिनमें से 8 मरीज आईसीयू में हैं। मंगलवार को निगम के अफसर नई लाइन की टेस्टिंग के लिए गए थे, लेकिन दूसरी गली में चल रही खुदाई के कारण टेस्टिंग को टालना पड़ा।