Indore:17 जनवरी को आएंगे राहुल गांधी, भागीरथपुरा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात - Indore: Rahul Gandhi Will Come On January 17, Will Meet The Bhagirathpura Affected People.

Indore:17 जनवरी को आएंगे राहुल गांधी, भागीरथपुरा प्रभावितों से करेंगे मुलाकात - Indore: Rahul Gandhi Will Come On January 17, Will Meet The Bhagirathpura Affected People.

विस्तार Follow Us

भागीरथपुरा में दूषित पानी से हुई 23 मौतों को लेकर कांग्रेस लगातार मोहन सरकार को घेर रही है। अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी 17 जनवरी को इंदौर आएंगे और भागीरथपुरा जाकर मृत लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। 17 जनवरी को कांग्रेस नेता गांधी प्रतिमा पर मनरेगा योजना का नाम बदले जाने पर मौन उपवास करेंगे। राहुल उसमें भी शामिल हो सकते थे। पहले वे 11 जनवरी को आने वाले थे, लेकिन तब उनके कार्यालय से सहमति नहीं मिल पाई थी। राहुल गांधी सुबह इंदौर आएंगे और दोपहर तक इंदौर रहेंगे।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

अभी भी 27 मरीज भर्ती

भागीरथपुरा मामले में अभी भी 27 मरीज अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती है। 8 मरीजों की हालत ज्यादा खराब है। वे आईसीयू में है। अब नए मरीजों के निकलने की संख्या कम हो गई है,हालांकि अभी भी बस्ती की सप्लाई सामान्य नहीं हो पाई है। 

विज्ञापन विज्ञापन
 

घाट तोड़े जाने पर कांग्रेस ने दिया धरना

काशी में मणिकर्णिका घाट तोड़े जाने के विरोध में कांग्रेस ने बुधवार शाम को राजवाड़ा पर अहिल्या प्रतिमा के नीचे मौन धरना दिया। पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि वाराणसी में प्राचीन महत्व के घाट तोड़े कर प्रशासन ने इंदौर की जनता का अपमान किया है। उस घाट का निर्माण इंदौर की महारानी देवी अहिल्या ने करवाया था। उसे तोड़े जाने से इंदौरवासियों की भावनाएं आहत हुई है। धनगर समाज के जतिन थोरात व लक्ष्मण दातिर ने बताया कि इस मुद्दे पर समाजजन आंदोलन करेंगे। उषा नगर में इसके लिए एक बैठक बुलाई गई है।। धरने मेें चिंटू चौकसे, विनय बाकलीवाल, राजेश चौकसे, अमित चौरसिया, गिरधर नागर सहित अन्य नेता मौजूद थे।

View Original Source