Indresh upadhyay wife shipra saree Look,कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय भरे पंडाल में पत्नी को रह गए देखते, फिर घूंघट लेकर लगे नाचने, साड़ी में सुंदर लगीं शिप्रा - indresh upadhyay wife shipra simplicity in saree wins hearts kathavachak dance grabs attention in dhoti kurta - Fashion News
कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। खासकर, उनकी पत्नी शिप्रा की एक झलक पाने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं और अब जब बरसाना में चल रहे श्री गिरधरलाल जी के व्याहुला उत्सव में वह पहुंचीं, तो सबको ध्यान उन पर ही अटक गया। शादी के एक महीने बाद भी नई नवेली दुल्हनिया के चेहरे पर गजब का नूर देखने को मिला, तो उनकी सादगी जरा सी भी नहीं बदली। तभी तो सारे भक्तजनों का दिल उन्हें देखकर खुश हो गया।
दरअसल, बरसाना धाम में 11 से 15 जनवरी तक व्याहुला उत्सव चल रहा है। जहां इंद्रेश उपाध्याय का पूरा परिवार पहुंचा। जहां उनकी बहनों के डांस ने महफिल लूट ली, तो पत्नी शिप्रा का साड़ी में सादा- सा रूप देखते ही बना। जिन्हें तो इंद्रेश महाराज भी एक बार को निहारते रह गए और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। जहां सब उन्हें गुरु मैया कहकर खूब प्यार दे रहे हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @bhaktipath/ muskan_kt__)
कथावाचक का धोती- कुर्ते में डांस लगा गजब
शादी के बाद कथावाचक इंद्रेश कई शहरों में कथा करने पहुंचे, तो पहली बार पत्नी के साथ वह तिरुवनंतपुरम के पद्मनाभस्वामी मंदिर में भगवान श्रीमन्नारायण के दर्शन करने पहुंचे थे। जहां साड़ी में शिप्रा, तो धोती- कुर्ते में कथावाचक का देसी रूप सबका दिल जीत गया। वहीं, अब करीब 20 दिन बाद दोनों फिर से बरसाना में साथ दिखे। जहां हमेशा की तरह साड़ी में गुरु मैया शिप्रा की सादगी दिल जीत गई, तो इंद्रेश महाराज के डांस ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। जहां वह अपने श्री गिरधरलाल जी जैसे कपड़ों में नजर आए।
क्या पहना कथावाचक ने?
दरअसल, कथावाचक लाइट ब्लू कुर्ता और साथ में वाइट धोती पहनकर आए। जहां धोती के बॉर्डर को ब्लू रंग से हाइलाइट किया। जहां कुर्ते की बाजुओं पर सुनहरे धागों के साथ ही सितारों से बना पैच वर्क इसकी खूबसूरती को निखार गया, तो नेकलाइन को भी हाइलाइट करते हुए बाकी के पूरे कुर्ते पर छोटे- छोटे पैच वर्क दिए हैं।
इसके साथ वेलवेट का शॉल ओढ़कर उन्होंने लुक को पूरा किया। जिसे उन्होंने प्लीट्स में करके एक कंधे पर कैरी किया, तो फिर इसे सिर पर पल्लू लेकर खूब डांस भी किया। जहां उनका मस्ती भरा अंदाज और शॉल पर हुआ काम शानदार है।
दूसरा लुक भी है बढ़िया
इसके अलावा भी कथावाचक का सफेद और नीले कुर्ते में एक और लुक देखने को मिला। जहां कुर्ता प्लेन है, तो धोती के बॉर्डर को ब्लू और सिल्वर डिटेलिंग दी गई है। जिसे प्लीट्स के साथ बांधा गया, तो गले में डाला मैचिंग पटका भी शानदार लगा। जिसे उन्होंने ब्राउन और ग्रे कलर के लाइनिंग वाले शॉल के साथ पेयर किया। जहां माथे पर तिलक लगाए कथावाचक का लुक एकदम परफेक्ट लगा।
पत्नी की सादगी की सब कर रहे तारीफ
जहां हर किसी की नजर कथावाचक पर अटकी थी, तो उनके पीछे ही पत्नी शिप्रा आसन लेकर बैठती नजर आईं। जिन्हें पीछे मुड़कर इंद्रेश महाराज ने गर्दन हिलाकर सब ठीक है, जैसे इशारा किया, तो वह भी उन्हें देख हल्का- सा मुस्कुरा गईं। जिसका वीडियो वायरल हो गयाऔर लोग उसे खूब पसंद भी कर रहे हैं। यही नहीं उन्हें गुरु मैया बुलाकर उनकी सादगी की भी तारीफ कर रहे हैं।
देखिए कैसे कथावाचक की पत्नी शिप्रा आकर बैठीं स्टेज पर
View this post on Instagram
गुलाबी साड़ी में आईं गुरुमैया
कथावाचक की पत्नी शिप्रा सुंदर-सी साड़ी पहनकर कार्यक्रम के लिए आईं। उनकी पिंक साड़ी पर सुनहरे जरी वर्क से ऑलओवर काम हो रखा है। जिसे सादे तरीके से प्लीट्स में बांधकर उन्होंने पहना और सिर पर लाल रंग का शॉल ओढ़ लिया। जिसके बॉर्डर पर भी कढ़ाई की गई। वहीं, माथे पर लाल बिंदी, मांग में सिंदूर और लाल लबों को करके उनके चेहरे का नूर भी देखते ही बना। जहां हाथ में चूड़ियां और अंगूठी उनके लुक को पूरा कर गए।
महाराज जी की बहनों का डांस भी छाया
इंद्रेश महाराज की बहनों ने कार्यक्रम का भरपूर आनंद अठाया। ऑरेंज और ग्रीन कलर की सिल्क की साड़ियों में बड़ी और छोटी दोनों बहनों का स्टाइल गजब का लगा। जिसे उन्होंने भी शॉल ओढ़कर स्टाइल किया, लेकिन साड़ी को ओपन पल्लू के साथ ड्रैप करके उन्होंने शॉल दूसरे कंधे पर सादे तरीके से कैरी किया। जहां उनका ड्रॉप इयररिंग्स, पेंडेंट और माथे पर बिंदी लगाकर नोजपिन वाला एक जैसा अंदाज देखने को मिला।