Intermediate Exam Students Create Ruckus Over Not Receiving Admit Cards, Principal And Head Clerk Suspended - Bihar News
विस्तार Follow Us
मुजफ्फरपुर जिले के कांटी प्रखंड स्थित पानापुर उच्च विद्यालय में इंटरमीडिएट परीक्षा के एडमिट कार्ड नहीं मिलने से सैकड़ों परीक्षार्थियों का भविष्य संकट में पड़ गया। स्कूली स्तर पर हुई लापरवाही के कारण 169 परीक्षार्थियों को समय पर एडमिट कार्ड उपलब्ध नहीं कराए जा सके, जिससे छात्रों में गहरा आक्रोश फैल गया।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
परीक्षार्थियों का सड़क पर प्रदर्शन
एडमिट कार्ड से वंचित छात्र-छात्राओं ने विद्यालय प्रबंधन के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। नाराज परीक्षार्थियों ने सड़क जाम कर दिया, जिससे आवागमन प्रभावित हुआ। स्थिति की जानकारी मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और छात्रों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।
विज्ञापन
विज्ञापन
फॉर्म भरने में गड़बड़ी का आरोप
प्रदर्शन कर रहे परीक्षार्थियों का कहना है कि उनका परीक्षा फॉर्म सही तरीके से नहीं भरा गया। छात्रों के अनुसार, स्कूल के प्रधान लिपिक ने पहले चालान का शुल्क जमा कराया, फिर कई बार स्कूल बुलाकर वापस कर दिया गया। अंत में यह कह दिया गया कि फॉर्म में त्रुटि होने के कारण एडमिट कार्ड जारी नहीं हो सका।
छात्रों की पीड़ा सामने आई
साइंस के छात्र साहिल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह एडमिट कार्ड लेने के लिए बुलाया गया था, लेकिन स्कूल पहुंचने पर कहा गया कि आज एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा। इससे छात्रों में निराशा और गुस्सा दोनों देखने को मिला।
पढ़ें- Bihar News: पटना में खौफनाक वारदात! होटल मालिक की पत्नी की गोली मारकर हत्या, इलाके में सनसनी
मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई की। प्रधान लिपिक शैलेश कुमार को निलंबित कर दिया गया और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने का आदेश दिया गया। साथ ही विद्यालय की प्रधानाचार्य रीता कुमारी को भी निलंबित कर विभागीय जांच और कार्रवाई की अनुशंसा की गई।
परीक्षा कराने का आश्वासन
जिला शिक्षा अधिकारी ने स्पष्ट किया कि 169 परीक्षार्थियों की परीक्षा 45 दिनों के भीतर आयोजित कराई जाएगी और यह पूरी तरह मान्य होगी। मामले की जानकारी बोर्ड को भी दे दी गई है, ताकि किसी भी छात्र का भविष्य प्रभावित न हो।
प्रशासन की ओर से मिले ठोस आश्वासन के बाद छात्रों ने सड़क जाम और प्रदर्शन समाप्त कर दिया। अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और छात्रों को न्याय मिलेगा।
विज्ञापन विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more headlines in Hindi.