Investigation Team Recorded Statements Of Bjp Leader And Eo - Bareilly News
फतेहगंज पश्चिमी। ईओ के खिलाफ हुई शिकायत की जांच के लिए डीएम के आदेश पर शुक्रवार को टीम पहुंची। टीम की सदस्य एडीएम प्रशासन पूर्णिमा सिंह, एडीएम न्यायिक देश दीपक सिंह और एसपी उत्तरी मुकेश चंद्र मिश्रा ने भाजपा नेता आशीष अग्रवाल और ईओ पुष्पेंद्र सिंह राठौर के बयान दर्ज किए।
और पढ़ें
Trending Videos
यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
बीते साल 21 नवंबर को व्यापारी राहुल गुप्ता की दुकान के सामने अतिक्रमण हटाने को लेकर ईओ पुष्पेंद्र सिंह और भाजपा नेता आशीष अग्रवाल में टकराव हो गया था। ईओ ने सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाते हुए आशीष के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
विज्ञापन
विज्ञापन
राहुल गुप्ता ने भी दो लाख रुपये मांगने का आरोप लगाते हुए ईओ के खिलाफ तहरीर दी थी, लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई थी। इस मामले में आशीष अग्रवाल ने मुख्यमंत्री और प्रमुख सचिव से शिकायत की थी। प्रमुख सचिव के निर्देश पर डीएम ने टीम गठित की और जांच के आदेश दिए थे। संवाद