छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तैयारी तेज:रायपुर में मैच को लेकर आरसीबी का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रण - Ipl Preparations In Full Swing In Chhattisgarh: Rcb Invites Chief Minister Vishnudev Sai For Match In Raipur

छत्तीसगढ़ में आईपीएल की तैयारी तेज:रायपुर में मैच को लेकर आरसीबी का मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय को आमंत्रण - Ipl Preparations In Full Swing In Chhattisgarh: Rcb Invites Chief Minister Vishnudev Sai For Match In Raipur

विस्तार Follow Us

छत्तीसगढ़ में आईपीएल मैचों के आयोजन की दिशा में पहल तेज हो गई है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की ओर से मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को टीम की आधिकारिक जर्सी भेंट कर रायपुर में प्रस्तावित आईपीएल मुकाबले के आयोजन के लिए औपचारिक आमंत्रण दिया गया। और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं

इस अवसर पर आरसीबी के वाइस प्रेसिडेंट राजेश मेनन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के संयुक्त सचिव प्रभतेज सिंह भाटिया भी मौजूद रहे। जर्सी भेंट कर आरसीबी प्रबंधन ने रायपुर में आईपीएल आयोजन को लेकर अपनी मंशा स्पष्ट की। विज्ञापन विज्ञापन

मुख्यमंत्री ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर के खेल आयोजनों से युवाओं में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा। इससे न केवल खेल अधोसंरचना को मजबूती मिलेगी, बल्कि राज्य को राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर भी नई पहचान मिलेगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि राज्य सरकार खेलों और युवा प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के लिए हरसंभव सहयोग देगी।

रायपुर में आईपीएल मैचों के आयोजन का यह प्रस्ताव राजधानी को एक उभरते हुए स्पोर्ट्स डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है। इससे प्रदेश में खेल पर्यटन को बढ़ावा मिलने के साथ-साथ स्थानीय खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को भी बड़े मंच का अनुभव मिलेगा।

View Original Source