Ips Kantesh Mishra Takes Charge Of Muzaffarpur, Focus Will Be On Crime Control And Clearing Pending Cases - Bihar News

Ips Kantesh Mishra Takes Charge Of Muzaffarpur, Focus Will Be On Crime Control And Clearing Pending Cases - Bihar News

विस्तार Follow Us

मुजफ्फरपुर जिले में आईपीएस अधिकारी कांतेश मिश्रा ने वरीय पुलिस अधीक्षक के रूप में रविवार को पदभार संभाल लिया। उन्होंने निवर्तमान एसएसपी सुशील कुमार से जिले का प्रभार ग्रहण किया। कांतेश मिश्रा इससे पहले अपने प्रशिक्षण के दौरान भी मुजफ्फरपुर में कार्य कर चुके हैं, जिससे जिले की भौगोलिक और प्रशासनिक परिस्थितियों का उन्हें पूर्व अनुभव रहा है।

और पढ़ें loader Trending Videos यह वीडियो/विज्ञापन हटाएं
 
अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था को प्राथमिकता
पदभार ग्रहण करते ही एसएसपी कांतेश मिश्रा ने स्पष्ट किया कि जिले में अपराध नियंत्रण उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ आम लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। इसके लिए पुलिस की सक्रियता बढ़ाई जाएगी और संवेदनशील क्षेत्रों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। विज्ञापन विज्ञापन

आईपीएस कांतेश मिश्रा ने लिया पदभार
 
यातायात व्यवस्था सुधारने का भरोसा
नए एसएसपी ने जिले की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यातायात से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे, ताकि आम नागरिकों को जाम और अव्यवस्था से राहत मिल सके। इस दिशा में संबंधित शाखाओं को प्रभावी ढंग से काम करने के निर्देश दिए जाएंगे।
 
महिलाओं और कमजोर वर्गों की सुरक्षा पर विशेष नजर
कांतेश मिश्रा ने कहा कि महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर कड़ी नजर रखी जाएगी। इसके साथ ही कमजोर और वंचित वर्गों के खिलाफ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आम लोगों की शिकायतों को गंभीरता से सुना जाएगा और उनका त्वरित समाधान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Bihar News: रूप कुमार आशीष ने संभाला कोशी रेंज के DIG का पदभार, अपराध नियंत्रण को बताया सर्वोच्च प्राथमिकता
 
लंबित मामलों के अनुसंधान और निष्पादन पर जोर
एसएसपी ने कहा कि जिले में लंबित मामलों के अनुसंधान और उनके निष्पादन को प्राथमिकता में रखा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि केस के अनुसंधान में तेजी लाकर न्यायिक प्रक्रिया को मजबूत किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने अपराध नियंत्रण के लिए जन सहयोग की अपील भी की।
 
गौरतलब है कि आईपीएस कांतेश मिश्रा अपने सख्त और बेखौफ फैसलों के लिए जाने जाते हैं। इससे पहले वे पटना ग्रामीण के पुलिस अधीक्षक रह चुके हैं। वर्ष 2019 में मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के पैतृक आवास पर की गई कार्रवाई में एके-47 राइफल, दो दर्जन से अधिक जिंदा कारतूस और दो हैंड ग्रेनेड बरामद किए गए थे। उनके मुजफ्फरपुर आगमन से जिले में अपराध पर अंकुश की उम्मीद जताई जा रही है।

विज्ञापन विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking headlines from India News and more headlines in Hindi.

View Original Source