कौन हैं नवजोत सिमी? पहले डॉक्टर, फिर IPS, अब अरवल की SP-जानिए खूबसूरत और सख्त अफसर की कहानी
बिहार राज्य कौन हैं नवजोत सिमी? पहले डॉक्टर, फिर IPS, अब अरवल की SP-जानिए खूबसूरत और सख्त अफसर की कहानी
Arwal New SP IPS Navjot Simi: बिहार कैडर की 2018 बैच की IPS अधिकारी नवजोत सिमी अरवल अपनी फिटनेस के साथ सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वे छाई रहती हैं, इनके लाखों फॉलोवर हैं.
Written byMohit Saxena
Arwal New SP IPS Navjot Simi: बिहार कैडर की 2018 बैच की IPS अधिकारी नवजोत सिमी अरवल अपनी फिटनेस के साथ सख्त कार्यशैली के लिए जानी जाती हैं। सोशल मीडिया पर वे छाई रहती हैं, इनके लाखों फॉलोवर हैं.
Mohit Saxena 10 Jan 2026 14:51 IST
Follow Us
New Update/newsnation/media/media_files/2026/01/10/navjot-2026-01-10-15-17-32.jpg)
IPS Navjot Simi
बिहार कैडर 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी नवजोत सीमी अरवल की नई एसपी बनी हैं. उनकी नियुक्ति की खबरें छाई हुई हैं. इससे पहले बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-19 की समादेष्टा के पद पर बेगूसराय में थीं. नवजोत काफी लंबे वक्त से विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देती रही हैं. बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी नवजोत सिम्मी अपने अनुशासन और फिटनेस के लिए जानी जाती हैं. नवजोत सिमी को एक तेज तर्रार और ईमानदार अफसरों में गिनी जाती हैं. इनकी गिनती बिहार की चर्चित महिला आईपीएस अधिकारियों में है. फील्ड पोस्टिंग के दौरान आम जनता से सीधे जुड़कर काम करना उनकी कार्यशैली में रहा है.
Advertisment
डेंटल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री ली
IPS नवजोत सिम्मी का जन्म पंजाब के गुरदासपुर में 21 दिसंबर 1987 में हुआ. उनकी शुरुआती पढ़ाई ग्रामीण परिवेश में हुई. पिता बैंक में नौकरी करते हैं. वहीं मां गृहणी हैं. पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड से उन्होंने दसवीं की परीक्षा पास की. गुरदासपुर के सरकारी स्कूल में उन्होंने 11वीं और 12वीं की पढ़ाई को पूरा किया. वह बचपन से डॉक्टर बनने के सपने बुनती रहीं. बाद में बाबा जसवंत सिंह डेंटल कॉलेज से बीडीएस की डिग्री ली. वह बाद में वे दांत की डॉक्टर बनीं.
करियर का टर्निंग पॉइंट बना
बाकी दोस्तों की तरह वह भी एमडीएस भी करने की तैयारी कर रही थीं. उन्होंने प्रवेश परीक्षा भी दी थी. जिसमें सफलता भी हासिल की. हालांकि आर्थिक बाधाओं के कारण उन्होंने इसे जारी नहीं रखा. इसके बाद परिस्थितियों के कारण उन्होंने सिविल सेवा परीक्षा का रुख किया. इस पर गंभीरता से सोचना शुरू किया. मगर यह फैसला उनके करियर का टर्निंग पॉइंट बना. नवजोत के पति तुषार सिंगला बिहार कैडर के 2015 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. तुषार बेगूसराय के डीएम हैं. दोनों की शादी 2020 में हुई. इनका बेटा भी है.
2017 में बड़ी सफलता हासिल की
नवजोत सिमी ने 2016 में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा दी थी. इस दौरान वह इंटरव्यू तक भी पहुंची, लेकिन फाइनल मेरिट लिस्ट में वह शामिल नहीं हो पाईं. उन्होंने दोबारा से तैयारी शुरू की. पहले प्रयास में हुईं ग​लतियों को सुधारा. इसके बाद एक बार फिर परीक्षा में शामिल हुईं. मेहनत के बल पर उन्होंने 2017 में बड़ी सफलता हासिल की. 735वीं रैंक हासिल करके आईपीएस अधिकारी बन गईं.
सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोवर्स
उन्होंने अपनी ट्रेनिंग हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस आकादमी से ली. यहां पर उन्हें पुलिस सेवा से जुड़ी जिम्मेदारियों को समझने का मौका मिला. ट्रेनिंग के वक्त भारत दर्शन कार्यक्रम के तहत उन्हें देश के विभिन्न हिस्सों यात्रा करने का मौका मिला. ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उनकी पहली पोस्टिंग पटना में हुई. यहां पर बतौर एएसपी तैनाती हुई. यहां से नवजोत सिमी ने अपने करियर की शुरूआत की. बाद में कई जगहों पर उनकी पोस्टिंग हुई. नवजोत सिमी अपनी फिटनेस को लेकर चर्चा में रही हैं. सोशल मीडिया पर इनके लाखों फॉलोअर्स हैं. अकेले इंस्टाग्राम पर इनके एक मिलियन से अधिक फॉलोवर्स हैं. कई युवा इन्हें रोल मॉडल बताते रहे हैं.
Bihar News
Read More
हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें!
विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनेंअब सदस्यता लें
Read the Next Article